/*-------adsense-----------*/

Ticker

6/recent/ticker-posts

RMCL और बाइक बोट वालो ने बीजेपी दफ्तर के सामने किया हंगामा।



RMCL और बाइक बोट वालो ने बीजेपी दफ्तर के सामने किया हंगामा। 

RMCL LATEST UPDATE: RMCL RMCL और बाइक बोट वालो ने बीजेपी दफ्तर के सामने किया हंगामा। दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस खास पोस्ट में। जैसा की आप सभी जानते है की RMCL कंपनी दमन की कंपनी है और बाइक बोट ग्रेटर नॉएडा से थी। दोनों ही कंपनियों का एक जैसा ही प्लान था।  मतलब दोनों कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट स्कीम्स का प्रयोग किया था।


दोनों ही कंपनियों ने लोगो के साथ धोखाधड़ी की , लोगो का काफी पैसा हड़प कर गए। चैन सिस्टम को अपना कर इन कंपनियों ने लाखो लोगो को पैसा डबल करने का लालच दिया। जिसके कारण आम जनता उसके लालच में आ गयी। लेकिन जैसा कंपनी के मालिक ने वादा किया था वैसा उनको नहीं मिल पाया।
सा की आप सभी जानते है की RMCL कंपनी दमन की कंपनी है और बाइक बोट ग्रेटर नॉएडा से थी

आज वो लोग जिन्होंने इन कंपनियों में इन्वेस्ट किया था , अपनी  मेहनत की कमाई के लिए ही दर - दर ठोकरे खानी पड़ रही है।

RMCL कंपनी ने गैलेक्सी प्लान चलाया और लोगो को बताया गया की अगर आप लगभग 2,15,000 लगाओगे तो आपको 24500 रूपए 24 महीने तक मिलेंगे। इसके बाद बूस्टर प्लान के द्वारा भी लोगो को पैसा डबल करने का लालच दिया। लेकिन इन दोनों में से कोई भी पेमेंट किसी भी इन्वेस्टर को नहीं मिला। इस कंपनी के संचालक मितेश अग्रवाल है।

सा की आप सभी जानते है की RMCL कंपनी दमन की कंपनी है और बाइक बोट ग्रेटर नॉएडा से थी


बाइक बोट कंपनी टैक्सी सर्विसेज के नाम पर करोडो रुपयों की ठगी कर गयी। इस कंपनी के द्वारा लोगो को यह लालच दिया गया की अगर आप इतना रूपए इस कंपनी में लगाओगे तो आपको हर महीने भाड़ा आता रहेगा। इस कंपनी का मालिक संजय बाटी है। लोगो के साथ जब बात की गयी तब  यह पता चला की संजय बाटी गिरफ्तार नहीं बल्कि मौत के डर से स्वयं सरेंडर किया है।

सा की आप सभी जानते है की RMCL कंपनी दमन की कंपनी है और बाइक बोट ग्रेटर नॉएडा से थी



सुबह 10 बजे से ही वहा पर लोग जमा होने सुरु हो गए थे। लोगो का कोई उद्देश्य धरना प्रदर्शन करना या फिर हिंसक गतिविधि करना नहीं था। ये सभी लोग यहाँ पर केवल बीजेपी के दफ्तर में आकर बीजेपी के राष्ट्राध्यक्ष के सामने अपने साथ हुई दोखादड़ी को बताना चाहते थे। और इसकी वजह से जो नुकसान हुआ है वो पैसे वापस दिलाने का आग्रह पेश करना चाहते थे।

लोगो का कहना था की बाइक बोट कंपनी के मालिक को पुलिस के द्वारा सात दिन तक रिमांड पर लिया गया था , तो जब रिमांड पर लिया गया तो क्या पता चला , पैसे कहा गए। गुस्साए लोगो ने तो यह तक कह दिया की संजय बाटी को रिमांड पर नहीं, उसका तो स्वागत  किया गया है। उसने पुलिस वालो से लेकर नेताओ तक पैसे फैंके है।
सा की आप सभी जानते है की RMCL कंपनी दमन की कंपनी है और बाइक बोट ग्रेटर नॉएडा से थी


जब लोगो की बात नहीं सुनी जा रही थी, और पीड़ित लीडर अपने लोगो को संभाल रहे थे तब एक लीडर कमजोर होकर बेहोश होकर गिर गया। उसे पुलिस एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में पहुंचाया गया  है।


सा की आप सभी जानते है की RMCL कंपनी दमन की कंपनी है और बाइक बोट ग्रेटर नॉएडा से थी


कुछ लोगो के साथ जब मीडिया की बात हुई तो लोगो ने बताया की उन्होंने कितना पैसा इस कंपनी में लगाया है और कितना वापस मिल गया है। तो लगभग सभी लोग २-5 लाख रूपए इन्वेस्ट कर चुके है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही। अगर आप इस साइट पर नए है  और आपने अभी तक हमे सब्सक्राइब नहीं किया है। तो सब्सक्राइब कर लीजिये। हमे आप यूट्यूब चैनल पर भी सब्सक्राइब कर सकते है ताकि आपको लेटेस्ट अपडेट मिल सके।

यदि आपके पास भी कोई कंटेंट है और उसे हमारे माध्यम से दर्शना चाहते है तो हमे व्हाट्सप्प करे 8168826374 पर। धन्यवाद्। 

Post a Comment

0 Comments