PROVEDA BUSINESS PLAN IN HINDI:
दोस्तों नमस्कार , स्वागत है आप सभी का हमारी आज की इस पोस्ट में। आज जानेंगे हम एक ऐसी कंपनी के बारे में जिसकी शुरुआत काफी समस्याओ से हुई थी लेकिन आज वो कंपनी स्टेबल हो चुकी है और एक अच्छे तरीके से चल रही है।जिस कंपनी के बारे में मै आप सभी को बताने जा रहा हु उस कंपनी का नाम PROVEDA है। आज इस पोस्ट के अंदर हम कंपनी के बिज़नेस प्लान को और इस कंपनी को हम क्यों करे , जानेंगे।
Why Proveda
प्रोवेदा कंपनी का मानना है की ये सिर्फ अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स देने तक सिमित नहीं है बल्कि एक कर्रिएर लोगो को प्रदान करने का बिज़नेस है।
COMPANY PROFILE:
- 9 साल पुरानी कंपनी जो 750 + कामगारों के साथ है।
- ISO 9001:2015, GMP Certified, Halal Certified 60,000 sq. ft. 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हरिद्वार में।
- CORPORATE OFFICE वसंत विहार गुडगाँव में है।
- 14 countries, 12 states, 700+ Dist में , 20000 retail shop and 6500 salon के साथ विद्यमान है।
- 140 + COMPANIES को अपने प्रोडक्ट्स अवेलेबल करा रही है।
- डेब्ट फ्री कंपनी है।
WORLD CLASS PRODUCTS:
- PROVEDA कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स यूनिक है और क्वालिटी स्टैण्डर्ड के हिसाब से प्राइस भी जायज है।
- स्वयं अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में ये अपने प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर करती है।
- स्वयं का रिसर्च एंड डेवलपमेंट है।
- प्रोडक्ट्स की सप्लाई के लिए स्ट्रांग सप्लाई चैन और डिस्ट्रीब्यूशन लेवल मौजूद है।
- प्रोवेदा लगभग हर केटेगरी में प्रोडक्ट्स अवेलेबल करा रही है - जैसे Skin Care, Hair Care, Personal Care, Home Care, Health Care, Agro Care
BEST BUSINESS PLAN:
- GOVT. GUIDLINES के हिसाब से बड़ा ही शानदार और यूनिक प्लान।
- 9 तरह की इनकम कंपनी बाट रही है।
- CONSUMER बढ़ाने के लिए कंपनी काफी मात्रा में रिटेल प्रॉफिट दे रही है।
- हर प्रोडक्ट पर बिज़नेस वॉल्यूम बहुत अच्छा है।
- लॉन्ग टर्म के लिए प्लान है।
- समय - समय पर अच्छे रिवार्ड्स और रिकग्निशन।
- फॅमिली ट्रिप्स और डिस्ट्रीब्यूटर ट्रिप्स पर ज्यादा फोकस।
Training and Education:
- विश्व स्तरीय एजुकेशन सिस्टम मौजूद है।
- ट्रेनिंग के लिए मैनेजमेंट भी मौजूद है , प्रत्येक क्षेत्र में एरिया ट्रेनर भी मौजूद रहेगा।
- स्टैण्डर्ड को मैंटेन रखने के लिए शोप्पी और मार्ट्स के लिए भी अच्छा एजुकेशन सिस्टम मौजूद है।
- पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग भी मौजूद है।


0 Comments