EBIZ FRAUDS | EBIZ LATEST NEWS :
दोस्तों नमस्कार , स्वागत है आप सभी का आज की इस पोस्ट में। आज हम चर्चा करेंगे EBIZ के द्वारा किये गए फ्रॉड्स के बारे में।दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हाल ही में EBIZ कंपनी के मालिक को मनी रोटेशन और डायरेक्ट सेल्लिंग के नाम पर धोखादड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके बैंक एकाउंट्स को भी सीज़ कर दिया गया है, जिनमे लगबग 389 करोड़ रूपए की राशि पायी गयी थी।
तेलंगाना पुलिस ने उनके मालिक को और उनके बेटे को हिरासत में ले लिया है। यह बताया जा रहा है की इस कंपनी ने लगभग 5000 करोड़ रूपए की ठगी की थी।
दोस्तों अभी हाल फिलहाल यह भी पता चला है की कंपनी को इस चीज का पहले ही पता चल चूका था की कंपनी कभी भी बंद हो सकती है और करवाई लम्बी चल सकती है। उनको यह समझ में आ गया थी काठ की हांड़ी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली।
इसी लिए कंपनी के मालिक ने दूसरे नाम से इस कंपनी की शुरुआत कर दी। जिसका नाम MYERRUM है। इसको आप इस मेल से समझ सकते है।
GOOD MORNING LEADERS,
This is to inform all of you that NO NEEL, TO PANIC as Malhan sir's arrest was a planned move to suppress the ego of investigating authorities.
All of our office operations will be normal, myerumm.com will be launched in upcoming 2-3 Working days, product delivery will also start, management is working day night to deliver the things on promised schedule, keep yoour activities and meetings going on.
BLESSINGS
ये मैसेज हमे किसी लीडर्स के माध्यम से मिला है , इससे हम यह समझ सकते है की इस कंपनी के मालिक को यह पता चल चूका था की अब दिन पुरे हो गए है इस कंपनी के। लोग समझ चुके है की यह कंपनी लोगो को लालच देकर लूट रही है। जाते जाते दूसरे नाम से भी कंपनी चला दी वो भी हाइब्रिड प्लान के साथ , जिसके अंदर बाइनरी , जेनरेशन दोनों मौजूद है।
कंपनी का नाम MYERUMM रहेगा। कंपनी के अंदर बाइनरी में 13000 रूपए , 6500 रूपए का और 3000 रूपए का पैकेज रहेगा। राइट लेग में 429000 और लेफ्ट लेग में 221000 रूपए करेंगे फिर कमीशन लगभग 25000 रूपए आएगा।
कंपनी का जेनेरशन प्लान वेस्टीज कंपनी का कॉपी है बस PV में चंगेमेन्ट है।
कल जब हमने हमारे यूट्यूब चैनल MLM VICKY SAINI पर EBIZ कंपनी के विषय में जब वीडियो डाली थी तब हमे एक चीज का और पता चला की कंपनी के मालिक की नियत बड़ी खराब थी।
हमे किसी लीडर्स ने बताया की अगर कोई लीडर अपने ट्रेडिशनल बिज़नेस पर फोकस करने लगता है , कंपनी उसके चेक को रोक देती है और उसे फुल टाइम इसमें काम करने के लिए कहती है।
हमे पता चला है की एक लीडर जो अच्छी रैंक पर था उसने EBIZ में काम करना स्लो कर दिया , तो कम्पनी के मालिक ने उसका भी चेक रोक दिया। दूसरी बात एक व्यक्ति अपना एक सोशल मीडिया चैनल चला रहा था , उसके काफी फोल्लोवेर्स भी थे , लेकिन कंपनी ने उसको नसीहत दे दी गयी की या तो आप चैनल चलालो , या फिर EBIZ कर लो।
दोस्तों हम तो यह कहना चाहेंगे की जहा पर कंपनी के मालिक की नियत में ही खोट आ जाये तो वहा पर हमे बिलकुल भी काम नहीं करना चाहिए। हम सभी डायरेक्ट सेल्लिंग में जब जुड़ते है तो हमे यह बताया जाता है की यह बिज़नेस ऐसा है जो आप अपने ट्रेडिशनल बिज़नेस के साथ साथ कर सकते है , जिसे आप पार्ट टाइम कर सकते है। ऐसे में कोई भी कंपनी आपके चेक नहीं रोक सकती।
दोस्तों फ्रॉड कंपनियों से सावधान रहीये। आज की पोस्ट में बस इतना ही। अगर आप इस वेबसाइट पर नए है तो हमे फॉलो कर लीजिये और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लिजीये ताकि अगली वीडियो का नोटिफिकेशन आप को जल्द से जल्द मिल सके।
धन्यवाद्।
tags: ebiz.com ,owner pawan malhan arrested, ebiz.com shut down, ebiz fruad, ebiz experience, ebiz latest news,ebiz fraud,mlm frauds,EBIZ कंपनी के मालिक को गिरफ्तार,ebiz news,ebiz news hindi,ebiz arrested,ebiz latest news in hindi,ebiz news today,ebiz director arrested,ebiz frauds,ebiz scam latest news,ebiz business plan,ebiz md arrested,ebiz latest update,ebiz latest update in hindi,rmcl latest news,rmcl latest update,vicky saini rmcl,vicky saini videos,mlm vicky saini,vestige business plan in hindi,modicare business plan in hindi
is ebiz fraud ?, ebiz.com is fruad shceme, ebiz latest news, ebiz.com fraud news


1 Comments
fist you should enlist frauds done by yourselves sir !!
ReplyDelete