/*-------adsense-----------*/

Ticker

6/recent/ticker-posts

LATEST ORIFLAME BUSINESS PLAN IN HINDI | ORIFLAME BUSINESS

LATEST ORIFLAME BUSINESS PLAN IN HINDI | ORIFLAME BUSINESS


LATEST ORIFLAME BUSINESS PLAN IN HINDI | ORIFLAME BUSINESS

दोस्तों नमस्कार, स्वागत है आप सभी का आज की इस  पोस्ट में। आज इस पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले है एक शानदार कंपनी के बिज़नेस प्लान के बारे में। जिस कंपनी के बारे में हम आज जानने वाले है , उस कंपनी का नाम ORIFLAME है।

ORIFLAME कंपनी एक विश्वस्तरीय कंपनी है। इस कंपनी का नाम दुनिया की टॉप डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों में आता है। ORIFLAME COMPANY ने दुनिया भर के अंदर MLM , डायरेक्ट सेल्लिंग, नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर अपना परचम लहराया हुआ है। आज यह कंपनी दुनियाभर के 60 देशो में प्रसिद्धि हासिल कर चुकी है।

यह कंपनी लोगो को वर्ल्ड क्लास ब्यूटी और कास्मेटिक प्रोडक्ट्स अवेलेबल कराती है। ORIFLAME कंपनी आपको इस सिस्टम में अपने प्रोडक्ट्स को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर भी बनाती है।

इस पोस्ट के अंदर हम आज यह जानेंगे की ORIFLAME कंपनी के अंदर हम कैसे जुड़ सकते है। क्या क्या प्रोडक्ट्स हमे लोगो के साथ डिस्ट्रीब्यूट करने होंगे। हमे किस तरह से इनकम मिलेगी। तो चलिए सुरु करते है।

ORIFLAME COMPANY PROFILE | ORIFLAME क्या है , और इसकी शुरुआत करने के पीछे का उद्देश्य :

ORIFLAME कंपनी  स्विट्ज़रलैंड की कंपनी है। इस कंपनी की शुरुआत सन 1967 में हुई थी। ORIFLAME कंपनी का संस्थापन रोबर्ट जोचनिक और जोनास जोचनिक ने किया था। कंपनी के दोनों संस्थापक भाई थे। 

ORIFLAME कंपनी को सुरु करने के पीछे एक बहुत बड़ा उद्देश्य था। इस कंपनी का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगो को वर्ल्ड क्लास के ब्यूटी एंड कास्मेटिक प्रोडक्ट्स प्रदान करना और साथ ही लोगो को एक बेहतरीन आय करने का मौका देना।

यह कंपनी दुनिया की टॉप कंपनियों में आती है। आज के दिन यह कंपनी 60 से अधिक देशो में काम कर रही है। 
ORIFLAME कंपनी अपने प्रोडक्ट्स MLM और डायरेक्ट सेल्लिंग कांसेप्ट के माध्यम से बेचती है। जिससे की यह कंपनी लोगो को भी एक अच्छी इनकम लेने का अवसर प्रदान करती है। 

लोगो को कामयाब बनाने का उद्देश्य इसके टैगलाइन से ही पता चल जाता है। इस कंपनी की टैग लाइन " YOUR DREAM, OUR INSPIRATION " है। जिसका सीधा सरल मतलब यह है की आपके सपनो के पीछे हमारी प्रेरणा काम करेगी। 

इस कंपनी के साथ जुड़कर काफी लोग अपना कर्रिएर बना रहे है। 

ORIFLAME PRODUCTS | ORIFLAME के कौन - कौन से प्रोडक्ट भारत में बिकते है :

जैसा आप जानते है की ORIFLAME कंपनी कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी केयर के प्रोडक्ट्स लोगो को प्रदान करती है। इस कंपनी के पास काफी तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद है। लेकिन कंपनी के अंदर लेडी केयर के प्रोडक्ट्स ज्यादा है। 

Post a Comment

0 Comments