LATEST INDUS VIVA BUSINESS PLAN IN HINDI | EARN INCOME 2,50,000 PART-TIME FROM HOME
INDUS VIVA BUSINESS PLAN में आपका स्वागत है।दोस्तों क्या आप दिन के 5 - 8 घंटे काम करके महीने के ऊपर बहुत कम सैलरी लेना पसंद करेंगे।
मुझे लगता है की हर किसी का जवाब नहीं होगा। इसीलिए हर व्यक्ति को एक PASSIVE इनकम की जरुरत होती है।
इसीलिये जिस ओप्पोरचुनिटी के विषय में मैं आपको बताने जा रहा हु वो डेफिनेटली आपके काम आएगी।
दोस्तों कैसा होगा यदि आप अपने घर पर आराम से बैठकर महीने के लाखो रूपए कमा सके। जिसे आप अपने दूसरे कामो के साथ भी कर सकते है। यानी की आप इसको पार्ट टाइम भी कर सकते है।
आपको यह सुनकर विश्वाश नहीं हो रहा होगा लेकिन ऐसा मुमकिन है। जिस सिस्टम की आज हम बात करने वाले है वो ऐसा ही एक सिस्टम है जो आपको मनचाहा पैसा कमाने में मदद करता है।
यह सिस्टम आपको एक अच्छी इनकम कमाने और अच्छी लाइफस्टाइल बिताने में मदद करता है। इस सिस्टम एक खास बात और है की इस सिस्टम की मदद से लोग अपनी हेल्थ का भी निर्माण कर रहे है।
एक खास बात और है की इस कंपनी के प्रोडक्ट्स बड़े ही यूनिक है यानि की ये प्रोडक्ट्स आपको आसानी से किसी भी रिटेलर के पास नहीं मिलेंगे।
अब आपके पास मौका है की आप इसके प्रोडक्ट्स को लोगो को रेफेर करके उनको बेचकर एक अच्छी इनकम कमा सकते हो।
दोस्तों आज जिस सिस्टम की मै बात करने वाला हु उस कंपनी का नाम है INDUS VIVA . यह सिस्टम वाकई में बड़ा ही यूनिक है।
- ALSO READ: DEWSOFT BUSINESS PLAN
- ALSO READ: VESTIGE BUSINESS PLAN
INDUS VIVA COMPANY क्या है? WHAT IS INDUS VIVA?
INDUS VIVA COMPANY आज के दिन नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर एक स्तंभ की तरह खड़ा है।यह अन्य कम्पनियो को बड़ा कम्पटीशन दे रही है।
इस कम्पनी को भारत सरकार ने 2014 में मिनिस्टरी ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स में लिस्टेड किया था।
INDUS VIVA COMPANY 2014 से पूर्ण रूप से लीगल तरीके से चल रही है। इस कंपनी का हेड ऑफिस बैंगलोर में मौजूद है।
INDUS VIVA COMPANY का रजिस्टर्ड नाम INDUS VIVA HEALTH SCIENCES PVT. LTD. है। यह कंपनी काफी मेडिकल कंपनियों से जुडी हुई है। इनमे से कुछ निचे दिखाई गयी है। जैसे :
- ओलिव लाइफ साइंस , बैंगलोर से
- ओलिव लाइफ साइंस , अमेरिका से
- बायो एक्टिव जापान से
- बायो एक्टिव यूरोप , जर्मनी से
आज के दिन कंपनी ने एक खास बिज़नेस मॉडल बनाया है , जिसकी मदद से लोग लाखो रूपए कमा रहे है।
अब आपके पास भी एक ओप्पोरचुनिटी है की आप भी लाखो रूपए कमा सकते है।
INDUS VIVA COMPANY कैसे काम करती है? HOW DOES INDUS VIVA WORKS?
INDUS VIVA COMPANY मेडिकल लाइन में काम करती है। इस कंपनी का मुख्य कार्य मेडिकल के प्रोडक्ट्स भारत में और भारत के बहार प्रोडक्ट्स की सप्लाई करना है।इसी बीच कंपनी के चैयरमेन और सीईओ के दिमाग में एक आईडिया आया। उन्होंने सोचा क्यों ना की एक नया बिज़नेस मॉडल बनाया जाए।
और उसी बिज़नेस मॉडल की देन है की आज के दिन लोगो के पास एक पार्ट टाइम नेटवर्किंग करके लाखो रूपए कमाने की ओप्पोरचुनिटी है।
उसी आईडिया की वजह से आज कंपनी के पास एक शानदार बिज़नेस मॉडल है।
दोस्तों, मुझे लगता है की आप सभी को पता होगा की आने वाला समय नेटवर्किंग और हेल्थ इंडस्ट्री का रहने वाला है। यह कंपनी आपको नेटवर्किंग के साथ यूनिक हेल्थ के प्रोडक्ट्स अवेलेबल कराती है।
जब कंपनी डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर आयी थी तो INDUS VIVA कम्पनी के पास केवल 4 प्रोडक्ट्स मौजूद थे।
यानि की कंपनी ने अपनी शुरुआत केवल 4 प्रोडक्ट्स के साथ की थी।
लेकिन INDUS VIVA कंपनी का बिज़नेस मॉडल बड़ा ही शानदार रहा है। जिसके कारण आज लोगो के पास घर बैठे लाखो रूपए कमाने की ओप्पोरचुनिटी है।
इसके अंदर काम करना बड़ा ही सरल है , आपको सिर्फ इसके प्रोडक्ट्स को अपने दोस्त अपने पड़ोसियों के साथ शेयर करना होता है।
अगर आप ऐसा करने में सक्षम हुए तो आप भी INDUS VIVA से लाखो रूपए कमा सकते है।
- ALSO READ: PEARLVINE INTERNATIONAL BUSINESS PLAN
- ALSO READ: MYERUMM BUSINESS PLAN
INDUS VIVA में काम करने के लिए क्या क्या जरुरत है? WHAT ARE THE REQUIREMENTS FOR WORKING IN INDUS VIVA BUSINESS PLAN?
दोस्तों इस कम्पनी में हर व्यक्ति काम कर सकता है जिसके पास निचे दी गयी चीजे है।- 2 - 3 घंटे डेली काम करने का समय
- पैनकार्ड
- बैंक अकाउंट पैसे लेने के लिए
- छोटी सी इन्वेस्टमेंट लगभग 12000 रूपए का सामान खरीदने की कैपेसिटी।
- सोशल मीडिया पर नेटवर्क।
INDUS VIVA में काम कैसे करे? HOW TO WORK IN INDUS VIVA BUSINESS PLAN?
दोस्तों, INDUS VIVA में काम करना बड़ा ही आसान है।कोई भी व्यक्ति इस सिस्टम में अपने घर से बैठकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
इस सिस्टम में काम करने के लिए आपको इस कंपनी से लगभग 12000 का सामान खरीदना होगा।
आगे आप स्टेप्स में जानेंगे की कैसे इस कंपनी में काम करना है।
पहला चरण :
सबसे पहले इस कंपनी के बिज़नेस प्लान को समझिये। बिज़नेस प्लान जब तक आपको समझ में नहीं आएगा तब तक आप इस सिस्टम से अच्छी इनकम नहीं ले पाएंगे।बिज़नेस प्लान को समझने के लिए आप सबसे पहले अपने सीनियर या रेफेरल से बात करे। या फिर कंपनी के प्रोग्राम्स में हिस्सा ले।
दूसरा चरण :
3000 रूपए के लगभग का सामान खरीदने के बाद आप इस कंपनी के एक रजिस्टर्ड डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते है।लेकिन तेजी से ग्रो होने के लिए आपको लगबग 12000 रूपए का प्रोडक्ट्स खरीदना चाहिए।
तीसरा चरण :
जैसे ही आप INDUS VIVA कंपनी के रजिस्टर्ड ग्राहक बनते है ,आपके फ़ोन पर आपके पास एक यूनिक ID और पासवर्ड आ जाता है।
चौथा चरण :
रजिस्टर्ड ग्राहक बनने के बाद, अब आपको इस सिस्टम के बारे में लोगो के साथ डिटेल्स शेयर करनी है।आपको एक व्यक्ति को लेफ्ट में और एक व्यक्ति को राइट में जोड़ना होगा।
पांचवा चरण :
इस चरण में आपको बताना चाहता हु की जितना आपने कपंनी को बुसिनेस दिया हैउसी हिसाब से आपके पास इनकम आ जाती है।
100 PV ( LEFT - RIGHT ) मैच होने पर आपका चेक लगभग 1000 रूपए का बन जाता है।
ये इनकम आपको कंपनी के बिज़नेस प्लान के अनुसार मिलते है। INDUS VIVA COMPANY आपको 10 तरह की इनकम देती है।
INDUS VIVA क्या क्या प्रोडक्ट्स अवेलेबल कराती है? WHICH PRODUCTS ARE OFFERED BY INDUS VIVA?
दोस्तों जैसा की आपको बताया गया है की INDUS VIVA COMPANY पूरी तरह से हेल्थ इंडस्ट्री में है।इस कम्पनी के पास 4 प्रोडक्ट्स है जो स्पेशल हेल्थ के ही है।
- FIRST I - COFFEE
- SECOND I - SLIM
- THIRD I - CHARGE
- FOURTH I - PULSE
INDUS VIVA BUSINESS PLAN IN HINDI | INDUS VIVA का बिज़नेस प्लान क्या है?
दोस्तों INDUS VIVA COMPANY आपको लगभग 10 तरह से इनकम उपलब्ध कराती है। जो इस तरह से है।1. RETAIL PROFIT:
INDUS VIVA COMPANY आपको लगभग हर प्रोडक्ट को सेल करने पर आपको 500 रूपए का रिटेल प्रॉफिट देती है। यानि की यदि आप 12000 के 4 प्रोडक्ट्स खरीद रहे है।तो आपको लगभग 2000 रूपए का इंस्टैंटली कंपनी कैशबैक दे देती है।
2. TOP RETAILERS BONUS:
दोस्तों यह कंपनी आपको इस कंपनी का टॉप सेलर बनने पर भी आपको इनकम देती है।यदि आप इस कंपनी के टॉप सेलर रहते है तो आपको लगभग 50000 रूपए कंपनी की तरफ से बोनस के रूप में मिलेंगे।
यदी आप दूसरे नंबर पर रहे तो आपको 25000 रूपए एक रिवॉर्ड के रूप में दिए जाएंगें।
3. BUSINESS OPENING BONUS:
जब आप बिज़नेस की शुरुआत करते है तो कंपनी आपको एक बिज़नेस ओपनिंग बोनस के रूप में 1000 रूपए देती है। यह आपको ONE TIME मिलता है।इसके लिए आपको अपने डायरेक्ट 2 स्पोंसर करने होंगे जो कमसे कम 100 पॉइंट वैल्यू का सामान खरीदेंगे।
- ALSO READ: OK LIFE CARE BUSINESS PLAN
- ALSO READ: BLUEPAYMAX BUSINESS PLAN
4. QUICK START BONUS:
यदि आप कंपनी के अंदर जोइनिंग होने के एक हफ्ते के अंदर ही स्टार लेवल को हासिल कर लेते है तोआपको 1000 रूपए का क्विक स्टार्ट बोनस के रूप में INDUS VIVA COMPANY की तरफ से ONE TIME 1000 रूपए का बोनस मिलेगा।
5. PRESEDENTIAL UPGRADING BONUS :
यदि आप एक सिंगल आर्डर के अंदर 1000 पॉइंट वैल्यू का सामान खरीदते है तो आप 12 महीने के लिए एक्टिव हो जायेंगे। इसी के साथ आप PRESEDENTIAL ग्रुप में शामिल हो जायेंगे।कंपनी की तरफ से 11750 के प्रोडक्ट्स आपको फ्री मिलेंगे।
6. टीम बोनस
7. RANK MAINTENANCE BONUS
8. ROYALTY
9. ELITE BUSINESS MATCH BONUS
10. REWARD PROGRAMS
INDUS VIVA में क्यों जुड़ना चाहिए? WHAT ARE THE ADVANTAGES OF JOINING IN INDUS VIVA?
दोस्तों इस कंपनी में जुड़ने के बहुत अधिक फायदे है, जिनमे से कुछ निम्नलिखित है।- घर से बैठकर लाखो रूपए कमाने का आसान तरीका
- छोटी सी इन्वेस्टमेंट से सुरु हो जायेगा
- किसी भी तरह के अनुभव की आपको जरुरत नहीं इस कंपनी में काम करने के लिए
- थोड़ी सी एजुकेशन होने पर भी आप कामयाब हो पाएंगे।
- आप जितना चाहे उतना यहाँ से आप कमा सकते है।
- इस सिस्टम में हारने के लिए कुछ नहीं है लेकिन हरने के लिए यानी पाने के लिए बहुत कुछ है।
निष्कर्ष :
INDUS VIVA COMPANY डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर एक बड़ी ही शानदार कंपनी है। इस सिस्टम से जुड़कर न आप केवल अच्छी इनकम कमा पायेंगे साथ ही आप अच्छी सेहत भी रख पाएंगें।
दोस्तों इस पोस्ट में , कमेंट करके जरूर बताये की आपको ये बिज़नेस प्लान कैसा लगा। यदि अच्छा लगा है तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करे।
अगर आप इस साइट पर नए है और आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से सब्सक्राइब कर लीजिये और
निचे घंटे के बटन को दबा दीजिये ताकि आपको अगली पोस्ट का लेटेस्ट नोटिफिकेशन जल्द से जल्द मिल सके।
लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल MLM VICKY SAINI को भी सब्सक्राइब कर लीजिये। सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

0 Comments