/*-------adsense-----------*/

Ticker

6/recent/ticker-posts

LATEST BIOSASH BUSINESS PLAN IN HINDI | IS IT LEGAL OR NOT?

LATEST BIOSASH BUSINESS PLAN IN HINDI | IS IT LEGAL OR NOT?


LATEST BIOSASH BUSINESS PLAN IN HINDI | IS IT LEGAL OR NOT?

दोस्तों नमस्कार, स्वागत है  आप सभी का आज की इस पोस्ट में। आज हम बात कारने वाले है एक कंपनी के बिज़नेस प्लान के विषय में। जिस कंपनी के विषय में आज हम्म बात करने वाले है उस कंपनी का नाम BIOSASH COMPANY है।
आज इस पोस्ट के अंदर हम LATEST BIOSASH BUSINESS PLAN को जानेंगे। दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की आज का दौर और आने वाला दौर डायरेक्ट  सेल्लिंग का है।

इसीलिए लोग डायरेक्ट सेल्लिंग की तरफ रुझान करने लगे है। BIOSASH कंपनी भी एक डायरेक्ट सेल्लिंग की कंपनी है , जो लोगो को एक अच्छी इनकम , अच्छी लाइफस्टाइल पाने का मौका देती है।

BIOSASH कंपनी क्या है ?

BIOSASH कंपनी एक डायरेक्ट सेल्लिंग की एक शानदार कंपनी है। यह एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जो मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स ( MCA ) में 2015 में लिस्टेड हुए थे। यह डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से लोगो को एक इनकम कमाने का मौका देती है। 

BIOSASH कंपनी के अगर लीगल डाक्यूमेंट्स की बात करे तो इसके पास लगबग सभी लीगल डाक्यूमेंट्स मौजूद है।

 इस कंपनी के पास मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स, ISO सर्टिफिकेशन, GMP सर्टिफिकेशन , FSSAI सर्टिफिकेशन , स्टेट वाइज लीगल डाक्यूमेंट्स ETC. सभी डाक्यूमेंट्स अवेलेबल है। 

BIOSASH कंपनी मुख्यतः हेल्थ पर  काम करने वाली कंपनी है। इस कंपनी के पास अधिकतर प्रोडक्ट पर्सनल केयर और हेल्थ केयर के मिलते है। 

BIOSASH कंपनी के प्रोडक्ट्स क्या है ? BIOSASH COMPANY PRODUCTS:

BIOSASH COMPANY काफी वाइड रेंज में अपने प्रोडक्ट्स को अवेलेबल कराती है। इस कंपनी के पास आपके घर में सुबह से शाम तक प्रयोग होने वाले लगभग सभी प्रोडक्ट्स अवेलेबल हो जाते है।

यह कंपनी निम्न प्रोडक्ट्स रेंज में अपने प्रोडक्ट्स अवेलेबल कराती है। 
  • HEALTH CARE

  • BEAUTY CARE

  • PERSONAL CARE




  • LITERATURE 

  • HEALTH FOOD

  • MEN'S CARE

  • ORAL CARE

  • COSMETICS

  • BUSINESS TOOLS

  • HOME CARE

इस तरह से BIOSASH BUSINESS  लगभग 10 कैटेगरी में अपने प्रोडक्ट्स अवेलेबल कराती है। 

BIOSASH कंपनी में कौन जुड़ सकता है ?

BIOSASH BUSINESS  में जुड़ने के लिए आपको किसी तरह की क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती। इस कंपनी में हर वह व्यक्ति जुड़ सकता है जो अपने सपनो को पूरा करना चाहता है।

 हर वह व्यक्ति इस कंपनी का सदस्य बन सकता है जिसके घर में सुबह से लेकर शाम तक खर्चा होता है। 

कंपनी में जुड़ने और अपने सपनो को पूरा करने के लिए सिर्फ आपको दो ही चीजे चाहिए की आप साबुन , तेल , क्रीम आदि प्रोडक्ट्स जो आपके घर में प्रयोग होते है , उन्हें आप BIOSASH BUSINESS  से ख़रीदे। 

जैसा की हर घर में साबुन , तेल का प्रयोग होता है तो इस बिज़नेस से हर व्यक्ति जुड़ सकता है , चाहे वो गरीब हो या अमीर , चाहे वो पुरुष हो या  स्त्री। 

BIOSASH BUSINESS में कैसे जुड़ा जाता है? HOW TO JOIN BIOSASH BUSINESS? 

BIOSASH BUSINESS से जुड़ना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। जैसा की आपको ऊपर बताया गया है की इस कंपनी से कोई भी जुड़ सकता है।  इसके लिए आपको सिर्फ अपने घर के प्रयोग के लिए लगभग 1000 रूपए का सामान खरीदना होता है। 

जैसे ही आप इस कंपनी से 1000 रूपए के लगभग या 500 BV का सामान खरीद लेते है। तो वैसे ही आप इस कंपनी के परिवार में शामिल हो जाते हो और आप इस कंपनी के एक एक्टिव डिस्ट्रीब्यूटर कहलाते हो। 

BIOSASH BUSINESS PLAN क्या है? HOW TO WORK IN BIOSASH BUSINESS?

इस कंपनी का बिज़नेस प्लान एक हाइब्रिड प्लान है। यानी की इस कंपनी का प्लान बाइनरी  और जनरेशन दोनों को ही फॉलो करता है। इस के अंदर आपको बाइनरी इनकम भी मिलती है , साथ ही परफॉरमेंस बोनस भी मिलता है। 

यह कंपनी आपको निम्न तरीके से आपको इंसेंटिव देती है। 
  1. RETAIL PROFIT UPTO 40%

  2. MATCHING BONUS 14 - 18%

  3. PERFORMANCE BONUS 8 -20%

  4. TEAM SHARING BONUS 20%

  5. ACHIEVER FUND 11%



उपरोक्त दिए गए तरीके से कंपनी अपने इंसेंटिव देती है। 

BIOSASH राशि कैसे देती है? HOW BIOSASH GIVES US OUR MONEY?

यह कंपनी आपको किसी भी तरह से फ्री का पैसा नहीं देती। यह कंपनी आपको उतना ही पैसा देती है जितना की इस कंपनी का टर्नओवर जाता है। 

कंपनी आपको पैसे तभी देगी जब आप कंपनी को बिज़नेस दोगे। आपके बिज़नेस के अनुसार , आपके लेवल के अनुसार कंपनी आपको पैसा बाट देती है। जनरेशन पेमेंट हमेशा मंथली होता है। 

BIOSASH BUSINESS को व्हाट्सप्प पर शेयर करने के लिए :

*नेटवर्किंग की दुनियां में नया तहलका* 🔥 *महामिशन 2019में करोड़पति*
*BIOSASH BUSINESS PVT.LTD*
👉मैं आपके समक्ष एक ऐसी ही पूर्णतः लीगल एवं भारतीय मानकों पर एकदम खरी प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी पेश करने जा रहा हूँ, *👉जिसका नाम है Biosash business Pvt Ltd
🍀दोस्तों, मुझे यकीन है कि..
🍀आप रोज़ कमाएंगे,
🍀बहुत अच्छा कमाएंगे,
🍀और ज़िंदगी भर कमाएंगे..
🍀बेस्ट मैनेजमेंट !! 🍀


बेस्ट प्रोफाइल
🍀बेस्ट प्रोडक्ट !!
🍀बेस्ट बाइनरी !! *🍀बेस्ट पेआउट* !!
*👉Biosash business को हल्के में ले रहे है तो,आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो बाकि जिंदगी आपकी है निर्णय भी आपका हि होगा* ---------------------------------------------------🔥 
 *महामिशन 2019में करोड़पति* *💸💸💸इनकम प्लान।💸💸💸*--------------------------------------------------- *रजिस्ट्रेशन फ्री
ID Activation
500/BV
--------------------------------------------------
👉(1) Up to 40% Retalil Profit
On first day
👉(2) मैचिगं बोनस इनकम
14% to 18% अनलिमिटेड डैप्थ तक मिलते रहेगें 👉No कैपिंग
------------------------------------------------
👉(3) परफॉर्मेंस बोनस
8%TO 20% 💵💵💵💵💵💵
👉(4)- टीम शेयरिंग बोनस 20%
👉🏻(5)अचीवर फंड 11%
👉हर हफ्ते अलग अलग तरह की स्कीममें आती है....
--------------------------------------------------
👉तो दोस्तो है ना इतिहास रचने वाला प्लान
तो फिर देर किस बात की है शुरू हो जाइए इतिहास रचने के लिये
*👉 रजिस्ट्रेशन के लिये डिटेल Send करे!*
Name:- ................
Father:-.................
Mobile No:-...........


DOB:-......................
Email Id:-........

एक कदम.....🏃‍♀
आर्थिक आजादी की ओर.....
👉दोस्तों यह कोई इंवेस्टमेंट कंपनी नहीं है यह प्रोडक्ट बेस कंपनी है..
-----------------------------------------------
*👉कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई है!*
👉फरीदाबाद से शुरुआत हुई है आज कंपनी का काम पूरे देश में चल रहा है.


👉हमने आज तक कई कंपनियों को करोड़पति बना दिया पर हम आज भी रोड़ पर हैं कंपनियां हमारे करिअर के साथ खिलवाड़ करती रही हैं
👉पहली बार किसी कंपनी ने एक नेटवर्कर के बारे में सोचा है तो वह है सिर्फ और सिर्फ *Biosash * कंपनी जिसका Head Office *👉फरीदाबाद हरियाणा * में है दोस्तो सोचने में समय मत गवांइये क्योंकि ऐसे मौके बार बार नहीं मिलते आगे *फैसला आपका- जिंदगी आपकी****🙏...✨👑Top Promoter Leader of Biosash business

निष्कर्ष :

BIOSASH कंपनी एक लीगल कंपनी है क्योकि ये पूर्ण रूप से प्रोडक्ट पर काम कर रही है , किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट पर फोकस नहीं करती है। इसी लिए आप इसे अपने कर्रिएर के रूप में ले सकते है। 

दोस्तों इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट के साथ। दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइये की  आपको इस बिज़नेस प्लान की सबसे प्यारी चीज क्या लगी। यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

यदि आप इस साइट पर नए है तो हमे फॉलो कर लीजिये और निचे घंटे के बटन को भी दबा लीजिये। ताकि अगली अपडेट का नोटिफिकेशन आप को जल्द से  जल्द मिल सके। 


Post a Comment

2 Comments

  1. maine join kar li sir company, products kafi achhe hai, thank you so much very nice review.

    ReplyDelete