/*-------adsense-----------*/

Ticker

6/recent/ticker-posts

IS VESTIGE COMPANY BUSINESS PLAN A SCAM OR NOT? जानिए पूरी सच्चाई


IS VESTIGE BUSINESS PLAN A SCAM OR NOT? जानिए पूरी सच्चाई 

IS VESTIGE COMPANY BUSINESS PLAN A SCAM OR NOT पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। 




दोस्तों जैसा की हम सभी  जानते है  की वेस्टीज एक हेल्थ इंडस्ट्री और ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करने वाली एक सर्वश्रेष्ठ है। इसके अंदर लाखो लोग रूपए कमा रहे है। 

लेकिन लोग VESTIGE COMPANY को  स्कैम क्यों बता रहे है। इस पोस्ट के अंदर आज हम बात करने वाले है की वाकई क्या वेस्टीज कंपनी एक  फ्रॉड कंपनी है।

अगर नहीं है तो इसे क्यों स्कैम बताया जा रहा है , और अगर यह स्कैम है तो यह एक स्कैम कैसे है। आज इस पोस्ट के अंदर हम इस चीज का पता करेंगे। चलिए जानते है  इसकी सच्चाई।


VESTIGE COMPANY से जुड़े हुए मुख्य प्रश्न, जो लोग अक्षर पूछते है। VESTIGE FREQUENTLY ASKED QUESTION:

VESTIGE MARKETING PVT. LTD. COMPANY क्या बेचती है? WHAT DOES VESTIGE COMPANY SELL IN MARKET?

VESTIGE COMPANY हेल्थ इंडस्ट्री के अंदर बड़ा व्यापार करती है। यह कंपनी लोगो को हेल्थ , पर्सनल केयर, आयुर्वेदा , एयर पयुरीफायर्स ,  खाने पिने का सामान , घर की साफ सफाई का सामान , खेती करने के आदि प्रोडक्ट्स डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से बेचती है। 





VESTIGE COMPANY का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट क्या है? WHAT IS THE BEST SELLING PRODUCT OF VESTIGE COMPANY?

जैसा की आपने ऊपर देखा की वेस्टीज कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट्स मार्किट में उपलब्ध करती है, इसलिए कंपनी मुख्यतः किसी एक प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करती। 

वेस्टीज कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट नोनी कैप्सूल्स है क्योकि इसके ऊपर सबसे ज्यादा बिज़नेस वॉल्यूम है। 

VESTIGE COMPANY में जुड़ने के लिये कितने की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है? HOW MUCH DOES IT COST TO JOIN VESTIGE COMPANY?

VESTIGE COMPANY में जुड़ने के लिए आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नही होती है। इसलिए हम कह सकते है की वेस्टीज कंपनी में जुड़ना बिलकुल फ्री है। 

लेकिन आपको अपनी ID को एक्टिवेट करने के लिए वेस्टीज कंपनी की दुकान से 1100 रूपए ( 30 PV ) का  सामान खरीदना होगा। 

यदि आप अपने बिज़नेस को ग्रो करना चाहते हो तो आपको एक बिज़नेस किट भी खरीदनी होगी। जिसकी कीमत मात्र 200 रूपए है। 

वेस्टीज कंपनी अपने बिज़नेस को कब से चला रही है? HOW LONG HAS VESTIGE MARKETING COMPANY BEEN IN THIS BUSINESS?

दोस्तों वेस्टीज कंपनी आज की कंपनी नहीं। अगर आज के दिन तक बात की जाए तो VESTIGE COMPANY मार्किट के अंदर 15 साल व्यतीत कर चुकी है। 

आज के दिन विश्व भर में डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर इस कंपनी ने अपना झण्डा गाड़ा हुआ है। यह कंपनी 2004 से चल रही है। 

VESTIGE COMPANY के अंदर आज के दिन कितने डिस्ट्रीब्यूटर्स है? HOW MANY DISTRIBUTORS IN VESTIGE COMPANY?

जैसा की  वेस्टीज कंपनी पिछले 15 वर्षो से अपना व्यापार कर रही है , तो इसका नेटवर्क  भी बहुत बड़ा है। आज के दिन इस कंपनी के पास लगभग 2 मिलियन से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स है। 

VESTIGE COMPANY क्या वाकई स्कैम है? IS VESTIGE COMPANY BUSINESS PLAN A SCAM OR NOT?

दोस्तों मै आपको बता देना चाहता हूँ की वेस्टीज कंपनी कोई इललीगल कंपनी नहीं है। यह एक पूर्ण रूप से लीगल कंपनी है। 

VESTIGE COMPANY के पास अपने रियल प्रोडक्ट्स है , जिसको वो डायरेक्ट सेल्लिंग की मदद से मार्किट में बेचती है। 

यही वह कंपनी  है जिसके अंदर सबसे ज्यादा नेटवर्करो के पास अपनी खुद की गाड़िया है। लेकिन कुछ लोगो न इसे स्कैम माना है।



लोगो का इसको स्कैम मानने के पीछे निम्न कारण हो सकते है। 




  • प्रोडक्ट्स के ओवर रेट 
  • इनकम के ऊपर कैपिंग, जिसके कारण उनको उनकी मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता 
  • प्रोडक्ट्स को गलत डिटेल्स के साथ बेचना यानि गंजे को कंगी बेचने वाली बात
  • बहुत  कम लोगो का कामयाब होना। 
  • ईकॉमर्स प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट्स का सस्ते दामों पर मिल जाना। 

 वेस्टीज कंपनी प्रोडक्ट्स ओवररेटेड

दोस्तों लोगो को लगता है की वेस्टीज कंपनी डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से , लोगो को सपने दिखाकर अपने बेकार प्रोडक्ट्स को मार्किट में ऊंचे दामों पर बेच रही है। 

लोगो ने कहा है की यदि मार्किट को देखा जाये तो उस से भी अच्छे प्रोडक्ट्स मार्किट के अंदर उपलब्ध है जो की वेस्टीज कंपनी के दामों से 50 % रेट पर दे रहे है। 

जबकि रेट तो मार्किट का होना चाहिए, हमे तो सिर्फ उतना मिलना चाहे जितना की ads करने वाले, बिचोलिये ले जाते है। 

लोगो का कहना है की मार्किट में साबुन जो की ब्रांडेड है जिसका रेट भी लगभग 25 रूपए के आसपास होता है , वेस्टीज कंपनी की कीमत ही 35 रूपए से सुरु होकर 65 रूपए तक है। 

उनका कहना है की यह कंपनी  ओवर रेट से जो पैसे आते है  उसको ही रोटेट करती है , यानि की मनी रोटेट कर रही है। 

प्रोडक्ट्स को गलत डिटेल्स के साथ बेचना यानि गंजे को कंगी बेचने वाली बात:

लोगो का यह भी कहना है की लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को सिर्फ साइंस की मदद से लोगो को केमिकल रिएक्शन दिखाकर बेचते है। 

उनका मानना है की लोगो को वेस्टीज कंपनी के  प्रोडक्ट्स बेचते समय गंजे को कंगी बेचने वाला तरीका अपनाते है।  

यानि जिसको प्रोडक्ट्स की जरुरत न भी हो तो उसे भी चिपका जाते है। 

निष्कर्ष :

दोस्तों मुझे नहीं लगता की वेस्टीज कंपनी एक इललीगल कंपनी है। क्योकि यही वह कंपनी है जिसने लोगो को नेटवर्किंग का मतलब भारत में समझाया है। आज जिसने सबसे ज्यादा लोगो को कामयाब बनाया है। 

लेकिन लोगो की बातो को भी नजरअंदाज नहीं  किया जा सकता, कंपनी की जो कमियां है उसे दूर करना चाहिए। 

दोस्तों आज के लिए इस पोस्ट में बस इतना ही। कमेंट करके जरूर बताइये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी है। 
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर कीजिये। 

यदि आप इस साइट पर नए  है तो आप हमे फॉलो कर लिजीये और निचे घंटे के बटन को भी दबा दीजिये ताकि आपको हर लेटेस्ट अपडेट का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द मिल सके। 


बिज़नेस ENQUIRIES के लिए व्हाट्सप्प करे 8168826374 पर 
धन्यवाद !



Post a Comment

1 Comments

  1. आपके द्वारा दी गयी Vestige Products Price List से हमें बहुत कुछ जानने को मिला, आप इसी तरह से Vestige Products के बारे में जानकारी देते रहें।

    ReplyDelete