क्या हर्बल लाइफ एक स्कैम है ? is the herbal business a scam? janiye
दोस्तों नमस्कार , स्वागत है आप सभी का आज की इस शानदार पोस्ट में। आज हम बात करने वाले है एक ऐसी कंपनी के विषय में जिसने काफी लोगो की लाइफस्टाइल , हेल्थ को चेंज किया है। जी हां दोस्तों , आज हम बात करने वाले है हर्बल लाइफ कंपनी के विषय में।दोस्तों जब मै हर्बल लाइफ कंपनी के बारे में रिसर्च कर रहा था तो मैंने देखा की कुछ लोग हर्बल लाइफ कंपनी को स्कैम बता रहे थे। आज हम इसी पर डिसकस करने भी वाले है की क्या वाकई हर्बल लाइफ कंपनी एक स्कैम है। लेकिन उससे पहले हमे यह जान लेना चाहिए की हर्बल लाइफ कंपनी क्या है।
- ALSO READ: OK LIFE CARE BUSINESS PLAN
- ALSO READ: EBIZ FRAUD | EBIZ SCAM
हर्बल लाइफ कंपनी क्या है ?
हर्बल लाइफ कंपनी एक ऎसी कंपनी है जो पूर्ण रूप से वेट मैनेजमेंट पर कार्य करती है। यह कंपनी लोगो को हेल्थ से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है। हर्बल लाइफ कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है और टॉप 10 डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनीज ऑफ़ दी वर्ल्ड की लिस्ट में भी हर्बल लाइफ कंपनी का नाम आता है।
हर्बल लाइफ कंपनी की मदद से बहुत से लोग आज के दिन काफी पैसा कमा रहे है और एक अच्छी लाइफस्टाइल में जी रहे है। हर्बल लाइफ कंपनी आज के दिन 90 से भी अधिक देशो में अपना कार्य करती है।
हर्बल लाइफ कंपनी क्या प्रोडक्ट्स अवेलेबल कराती है ?
जैसा की ऊपर बताया गया है की हर्बल लाइफ कंपनी पूर्ण रूप से वेट को मैनेज करने पर काम करती है। यह लोगो को स्लिमिंग कैप्सूल्स, डाइटरी जूस , न्यूट्रिशनल पाउडर आदि प्रधान करती है।
यह कंपनी केवल लोगो को हेल्थ केयर के ही प्रोडक्ट्स अवेलेबल कराती है।
हर्बल लाइफ में कैसे काम किया जाता है ? HERBAL LIFE BUSINESS PLAN ?
हर्बल लाइफ कंपनी के अंदर जुड़ने के लिए लगभग आपके 7000 रूपए के लगभग लग जाते है या फिर हम कह सकते है की आपको हर्बल लाइफ कंपनी के 7000 रूपए के प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे। ये प्रोडक्ट्स आपको कुछ डिस्काउंटेड रेट्स पर मिल जाते है और इन प्रोडक्ट्स को आप अपने क्लाइंट्स को सेल करके यहाँ से अपनी अर्निंग कर पाते है।
इन प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए लोग क्लब बनाते है और क्लबो के माध्यम से लोग सोसाइटी में पहुंचते है और वहा पर कैंप लगाकर लोगो का मशीन से चेकउप करने के बाद उनको उस हिसाब से प्रोडक्ट अवेलेबल करा देते है।
कुछ लोग घरो के बाहर वजन कम करे या वजन बढ़ाये जैसे बैनर लगा लेते है, कुछ लोग पार्ट टाइम ऍपोर्चुनिटी कहकर न्यूसपेपर में भी छपवा देते है। जिसको देखकर लोग इनसे कांटेक्ट करते है।
इस तरह से हर्बल लाइफ का डिस्ट्रीब्यूटर अपने व्यापर को बढ़ाता है।
हर्बल लाइफ में इनकम कैसे मिलती है ?
हर्बल लाइफ में इनकम आपको दो तरह से मिलती है, एक आप जितने भी प्रोडक्ट्स अपने क्लाइंट्स को बेचते है वहा से आपको एमआरपी से डीपी का अंतर इनकम के रूप में मिलता है। दूसरी इनकम आपको अपने और अपनी टीम के बिज़नेस वॉल्यूम पर डिपेंड करता है।
क्या हर्बल लाइफ एक स्कैम है ? is the herbal business a scam? janiye?
जैसा की ऊपर हमने जाना की हर्बल लाइफ कंपनी एक शानदार कंपनी है जो की 90 से अधिक देशो में अपना कार्य करती है। लेकिन कुछ लोग इस कंपनी को एक स्कैम के रूप में देख रहे है। क्या कारण है इसके पीछे चलिए जानते है।
- ALSO READ: DEWSOFT BUSINESS PLAN
- ALSO READ: QNET SCAM OF 1000 CR.
कुछ लोगो का कहना है की हर्बल लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट्स के रेट ओवररेटेड है, यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को बिना ब्रांडिंग, बिना मार्केटिंग के मल्टी लेवल मार्केटिंग की मदद से ओवररेटेड रेट पर बेच रही है।
उदहारण के लिए किसी व्यक्ति को इसी कंटेंट का प्रोडक्ट मार्किट के अंदर 500 रूपए का मिल जाता है , जिसके ऊपर ब्रांडिंग भी हुई है , जिस प्रोडक्ट्स का ब्रांड अम्बेस्डर भी है , प्रोडक्ट्स की कंटिन्यू एड भी आ रही है।
लेकिन कोई कंपनी उसी प्रोडक्ट्स को 1000 रूपए का बेच रही है वो भी बिना ब्रांडिंग के, बिना मार्केटिंग के , इसी को कहते है ओवररेटिंग। यही दरअशल आज की डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनिया कर रही है।
अब डायरेक्ट सेल्लिंग की कम्पनिया जो 500 रूपए ओवररेटेड के रूप में आये है , उसी पैसे को लोगो में बाट देती है , यानि की पोंज़ी स्कीम या मनी रोटेशन स्कीम चलाती है।
हर्बल लाइफ कंपनी के ऊपर भी लोग इसी चीज का दोष लगाकर इसे एक स्कैम कह रहे है। क्योकि कुछ लोगो को मानना है की हर्बल लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट्स उपयोगी नहीं है।
हर्बल लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट्स से लिवर फ़ैल ?
लोगो का कहना है की इस कंपनी के प्रोडक्ट्स का रिजल्ट नहीं होता , इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स उनको 3 - 4 महीने डाइट पर रखते है उनको हर्बल लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट्स के अलावा कुछ खाने के लिए नहीं देते।
यदि हम हर्बल लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट्स न लेकर और 3 - 4 महीने डाइट पर भी रहे तो भी हम अपना वजन कम कर सकते है। डाइट को दोबारा शुरू करने पर शरीर का वजन अपने आप घट जाता है।
इसलिए लोग इसे भी एक स्कैम कंपनी कह रहे है क्योकि यह अपने बेकार प्रोडक्ट्स को ओवररेटेड रेट पर बेच कर मनी रोटेट कर रही है।
हर्बल लाइफ कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स के यूज़ करने से किसी व्यक्ति के लिवर फ़ैल होने का मामला भी सामने आया है , जिस के कारण हर्बल लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट्स को लोग हानिकारक मानना शुरू कर चुके है।
निष्कर्ष:
अपनी राय को सबके सामने रखते हुए मै भी आपसे कुछ कहना चाहता हु। कि हर्बल लाइफ कंपनी जो की 90 से अधिक देशो में काम कर रही है , जोकि लगभग 1960 से चल रही है उस कंपनी को स्कैम घोषित करना आसान नहीं है।
प्रोडक्ट्स को खरीदना आपके ऊपर डिपेंड है , यदि आपको महँगा लगता है तो न ख़रीदे लेकिन ओवर रेट किसी भी प्रोडक्ट का करना भी एक स्कैम ही है।
लेकिन मुझे नहीं लगता की इस कंपनी के प्रोडक्ट्स बेकार है , ये सिर्फ काम न करने का बहाना भी हो सकता है।
दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना ही। कमेंट करके बताइये की आपको क्या हर्बल लाइफ कंपनी एक स्कैम लगती है। यदि ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
अगर आप इस साइट पर नए है और आपने हमे अभी तक फॉलो नहीं किया है तो हमें फॉलो कर लीजिये ताकि आपको हमारी लेटेस्ट अपडेट मिलती रहे। हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिये ताकी आपको mlm से जुडी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट आप तक पहुंच जाये। सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
reference : https://www.quora.com/Is-the-Herbalife-business-a-scam
https://www.docwirenews.com/docwire-pick/home-page-picks/herbalife-scam-weight-loss/
0 Comments