PKL 2019 - Pro Kabaddi Live तेलुगु टाइटन्स ने दी जयपुर पिंक पैंथर्स को 3 पॉइंट से मात
दोस्तों नमस्कार , स्वागत है आपका आज की लेटेस्ट न्यूज़ में। आज ये न्यूज़ है खेल जगत से।कल का मैच बड़ा ही रोचक रहा, तेलुगु टाइटन्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24 -21 से हरा दिया। कल के मैच में डिफेन्स वाले किसी भी रेडर को चलने ही नहीं दे रहे थे।
कल के मैच में डिफेन्स का पूर्ण रूप से जलवा रहा। विशाल भरद्वाज ने इस मैच में कुल 8 टैकल पॉइंट लिए।
पहले हाल्फ की कहानी :
मैच के सुरु होते ही पहली रेड तेलुगु टाइटंस की आयी और उनकी तरफ से सिदार्थ देसाई ने रैड मारी। और पहली रेड में ही संदीप दुल , जो की जयपुर के डिफेन्स की रीड थी उसे किक टच करके मेट से बहार का रास्ता दिखा दिया।
जयपुर ने अपनी पहली रेड में दीपक नरवाल को भेजा और उन्होंने अपनी टीम का खाता बोनस पॉइंट से खोला। रेड करना दोनों टीमों के लिए ही बड़ा मुश्किल भरा था।
ALSO READ : EARN MONEY ONLINE
FOLLOW US OUR YOUTUBE CHANNEL FOR MLM UPDATES: CLICK HERE
दोनों ही टीमों के डिफेन्स बड़े अच्छे से खेल रहे थे।
विशाल भरद्वाज की टीम की तरफ से न तो सिदार्थ देसाई ने और न ही सूरज देसाई ने पॉइंट लिए। दूसरी तरफ रेडिंग में जयपुर का भी यही हाल रहा , उनका कोई भी रेडर नहीं चल पा रहा था।
दोनों ही टीम तीसरी रेड पर खेल रही थी। जयपुर का सुब्स्टीट्यट खिलाडी ने ही डू और डाई में पॉइंट लिए थे। उस से पहले जयपुर का हर खिलाड़ी डू और डाई में आउट होकर आ रहा था।
एक समय तो ऐसा आया था की विशाल भरद्वाज के शानदार डिफेंड की वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स के मात्र 2 खिलाडी ही मैट पर बच गए थे नहीं तो टीम आल आउट हो जाती। लेकिन आल आउट न होना ही इस सीजन में जयपुर की ताकत रही , इसी वजह से वह इस मुकाबले में बनी रही।
जयपुर का डिफेन्स पहले हाफ में बड़े ही अच्छे तरीके से खेल रहा था। मैच के पहले हाफ में जयपुर ने 4 सुपर टैकल कर लिए थी , उसी की देन थी की विशाल भरद्वाज के शानदार डिफेंड के बावजूद वो टीम को आल आउट नहीं करवा पाए।
पहले हाफ के ख़त्म होने तक जयपुर ने 14 - 11 से लीड ले ली थी। इस हाफ के जयपुर के हीरो संदीप दुल और अजिंक्य पवार रहे। तेलुगु टाइटंस की तरफ से हीरो रहे विशाल भारद्धाज। रैडिंग में ज्यादा किसी ने भी खास नहीं किया।
दूसरे हाफ की कहानी :
दूसरे हाफ का खेल बड़ा ही रोमांचक रहा , जयपुर की तरफ से अजिंक्य पवार ने इस हाफ की सुरूआत अपनी रेड से की थी , लेकिन कामयाब नही हो पाए , और फरहाद और विशाल ने उन्हें अपनी चैन में फसा लिया।
इसके बाद अगली रैड तेलुगु टाइटंस की थी , लेकिन यह एक डू और डाई रैड थी और इस रेड में तेलुगु टाइटंस की तरफ से सूरज देसाई गए , लेकिन दीपक हूडा के टैकल और टीम सपोर्ट से वो बच नहीं पाए।
इस तरह से जयपुर की टीम फिर 15 - 13 से लीड में आ चुकी थी। लेकिन मैच का रुख फिर से बदलना सुरु हुआ। तेलुगु टाइटंस के मात्र 3 खिलाडी मेट पर मौजूद थे। उनके लिए सुपर टैकल ऑन था।
दीपक हुड्डा रेड पर आये और फरहाद के शिकार बन गए। इस तरह से तेलुगु टाइटंस ने जयपुर की बराबरी कर ली थी। दोनों टीमों के पॉइंट 16 - 16 हो गए थे।
लेकिन दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस का डिफेंड कहर भरपा रहा था। 3 सुपर टेकल करने से तेलुगु टाइटंस लीड में आ गए।
इस तरह से मैच कड़ा चल रहा था। दोनों ही टीम बहुत अच्छा खेल दिखा रही थी। एक समय फिर से जयपुर ऑल आउट की कगार पर आ गयी थी।
जयपुर के 3 खिलाडी ही मेट पर बचे थे। तेलुगु टाइटंस की तरफ से सिदार्थ देसाई रेड पर आये थे। तेलुगु टाइटंस की डू और डाई रेड थी , सिदार्थ देसाई को पॉइंट लाना ही था नहीं तो वो सेल्फ आउट हो जायेंगे।
लेकिन नितिन रावल ने शानदार डिफेंड खेला और सुपर टैकल करके जयपुर के 21 पॉइंट और तेलुगु टाइटंस के 22 पॉइंट कर दिए थे।
आखिरी रेड तेलुगु टाइटंस की थी। अंतिम रैड से पहले का स्कोर 23 - 21 का था। अंतिम रेड में जयपुर के 3 खिलाडी मेट पर मौजूद थे। जिसका मतलब सुपर टैकल भी ऑन था। तेलुगु टाइटंस की यह डू और डाई रेड थी।
जयपुर के पास मैच को टाई कराने का मौका था। अगर वो सुपर टेकल कर लेंगे तो उन्हें दो पॉइंट मिलेंगे और स्कोर २३ -२३ हो सकता था। लेकिन डिफेंडर्स ने जल्दबाजी कर दी और ईरानी प्लेयर ने डेश होते होते मिड लाइन को क्रॉस कर लिया।
इस तरह से तेलुगु टाइटंस की टीम ने मैच को 24 -21 से अपनी गिरफ्त में कर लिया था। इसी मैच में विशाल भरद्वाज सीजन 7 के बेस्ट डिफेंडर बने।
इस तरह से यह रोमांचक मैच ख़त्म हुआ। दोस्तों अगर आपको ये न्यूज़ अच्छी लगी तो लाइक करना और कोनसा प्लेयर आप का फेवरेट है कमेंट सेक्शन में जरूर बताना। अगर आप नए है तो हमे सभी सोशल मीडिआ और निचे फॉलो उस के अंदर ईमेल डाल कर हमे फॉलो कर लीजिये। धन्यवाद।
अगर आप अपने कंटेंट को पब्लिश करवाना चाहते है तो आप हमे व्हाट्सप्प नो. 8168826374 पर मैसेज कर सकते है।
TAGS :
pro kabaddi , kabaddi, pro kabaddi live, pro kabaddi live score, pro kabaddi season 4, pro kabaddi 2016, telugu titans, pro kabaddi today match, star sports pro kabaddi, pro kabaddi 2016 points table, pro kabaddi points table, pro kabaddi league
, pro kabaddi schedule, hotstar pro kabaddi, titan watches, pkl live score, kabaddi match, today kabaddi match, pro kabaddi telugu titans, star sports pro kabaddi live
, pro kabaddi score, star pro kabaddi, star sports kabaddi, pro kabaddi final, pro kabaddi season 3, hotstar pro kabaddi live, pro kabaddi result
, kabaddi players, kabaddi premier league, pro kabaddi live video, today pro kabbadi match, pro kabaddi today match result
, pkl today match,








0 Comments