इस दुनिया में किसी को कमज़ोर ना समझें और सबसे पहले ख़ुद को कमज़ोर समझना बंद करें !!
जब जीवन में लाख कोशिशों के बावजूद भी कुछ भी तुम्हारे अनुसार न हो रहा हो तो, समझ लेना वो भगवान के अनुसार हो रहा है।
मुश्किल केवल बेहतरीन लोगो के हिस्से में आती हैक्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है
घुटन क्या चीज़ हैपूछिये उस बच्चे सेजो "रोटी" के लिए काम करता हैखिलोने की दुकान में
परवाह ना करोचाहे सारा जमाना खिलाफ होचलो उस रास्ते परजो सच्चा और साफ हो
खामोशी पर मत जाओसाहबराख के नीचेअक्सर आग दबी होती है
यूँ ही नही होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलिया...रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है
वो मेरे Failures देखते हैऔर मैं Failures में सबक देखता हूँ
ये जो हालात है मेरेएक दिन सुधर जाएंगेमगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे
आपको ताकतवर इसलिए नही बननाकि आप दुनिया को झुका सकोआपको ताकतवर इसलिए बनना कि दुनिया आपको झुका ना सके
बड़ा आदमी वो कहलाता हैजिससे मिलने के बाद कोई खुद को छोटा महसूस ना करे
मोबाइल में कुछ नम्बर ऐसे भी होते हैजो ना डायल होते हैऔर ना ही डिलीट
इस पोस्ट में बस इतना ही , अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक करे और हमे फॉलो करे।

0 Comments