दोस्तों नमस्कार आप का स्वागत है आज की इस पोस्ट में। आज फिर से लेकर आ रहे मोटिवेशनल विचार। अगर आप इस साइट पर नए है तो हमे फॉलो करे ताकि आपको लेटेस्ट पोस्ट का नोटिफकेशन मिल सके।
अगर आप सफल नहीं हो रहे तो तरीके बदलो इरादे नहीं।।
जब तक हम ज़ख़्मी ना होंगे,, हम विकसित नहीं हो सकते जब तक हम असफल ना होंगे,, तब तक हम कुछ जान नहीं पाएँगे जब तक हम हारेंगे नहीं,, तब तक हम कुछ प्राप्त नहीं कर पाएँगे क्यूँकि जीवन की प्रतिक्रिया, जीवन के कुछ पाठ, हम तभी सीख पाएँगे, जब हमें दर्द होगा •••
ज़िद हो अगर तो हर सपना हकीकत में बदल सकता है..
It's not the future we are afraid of. It's repeating the past that makes us anxious.
भय , भविष्य का नहीं है ; अतीत दुहराया ना जाए, ये हमें चिंतित करता है..
"Sometimes we face difficulties not because we are doing something wrong, but because we are doing something right"
कभी कबार , हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए नहीं की हमने कुछ ग़लत किया है ; बल्कि इस लिए की हमने जो किया वो सही है !
इंसान सफल तब होता है ,जब वो दुनिया को नही बल्किखुद को बदलना शुरू कर देता है..
जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते है कि आप नही कर सकते..
It's not about what you have; it's about what you do with what you have...
बहुत छाले है उसके पैरों पेकमबख्तजरूर उसूलों पर चला होगा..
रुलाये बैगर तो प्याज भी नही कटताफिर ये तो ज़िन्दगी है ऐसे कैसे कट जाएगी
मिट्टी का मटका और रिश्तेकी कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती हैतोड़ने वाले को नही
अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना हैतो आज हर मत मानो
इंसान की समझ इतनी है कि जानवर कहो तो नाराज हो जाता हैऔर शेर खो तो खुश हो जाता है
"One of the greatest life lessons is what appears to be The End, is often just a better place to begin again."
जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सीख; जो लगता है की अंत है, अधिकतर वही एक सही जगह होती है, फिर से शुरुआत करने की
Knowing you need to make a change isn’t enough. You’ve got to find the guts to do it.
Zindagi kitni bhi muskil kyu na lage, aapke pass kuch na kuch karne aur kamyaab hone ki gunjayish hamesha rehti hai.
इज्जत महंगी चीज़ हैइसकी उम्मीद सस्ते लोगो से ना रखें।
अपने वो नही होते जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं।अपने वो होते हैं जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं।
बहुत सस्ते में लूट लेती है ये दुनिया अक्सर उनकोजिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नही होता।
दोस्तों इस पोस्ट में बस इतना ही अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे फॉलो करे ताकि अगली पोस्ट का नोटिफिकेशन मिल सके। धन्यवाद्

0 Comments