QNET FRAUD CASE | LATEST QNET SCAMS | QNET NEWS LATEST | QNET MLM
दोस्तों नमस्कार , स्वागत है आज की इस पोस्ट में। आज बात करेंगे एक और MLM फ्रॉड कंपनी के बारे में। हाल ही में इबिज़ कंपनी के फ्रॉड के बाद एक और MLM फ्रॉड सामने आया है। जिस कंपनी के बारे में आज हम बात करने वाले है , उस कंपनी का नाम QNET MARKETING PVT. LTD. है।QNET कंपनी के ऊपर आरोप है की इसने MLM मार्केटिंग के माध्यम से काफी लोगो को चुना लगाया है। इसने MLM की आड़ में लोगो के पैसो को ठगा है।
साइबराबाद पुलिस ने QNET कंपनी जो की MLM में डील करती थी के खिलाफ 38 मामले दर्ज करते हुए 70 लोगो को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस आयुक्त वी सी सजनार ने बताया की QNET COMPANY के खिलाफ काफी शिकायत थानों में आ चुकी थी।
QNET SCAM में फ़िल्मी अभिनेताओं को भी मिला नोटिस :
पुलिस ने बताया की जो भी अभिनेता इस कंपनी के प्रोग्राम्स में आते थे। उनके पास भी नोटिस भेज दिया गया है। इनमे से मुख्य अभिनेता अनिल कपूर , शारुह्ख खान , बोमन ईरानी , जैकी श्रोफ , विवेक ओबरॉय है जिनके पास नोटिस जा चूका है , और इनसे जवाब माँगा जा रहा है।
अनिल कपूर , शहारुख खान , बोमन ईरानी ने तो इन नोटिसों का जवाब अपने असिस्टेंट्स के माध्यम से दे दिया है। पुलिस ने बताया की और बाकी जितनी हस्तिया बची जिन्होंने इस कंपनी के प्रोग्राम में हिस्सा लिया था उनसे जवाब आने का इंतजार किया जा रहा है।
साइबराबाद पुलिस के आयुक्त सजनार ने बताया की जिन्होंने अभी नोटिस का जवाब भेजा है उनका अध्यन किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी बताया की कंपनी के शीर्ष 500 प्रमोटर्स को भी नोटिस भेज दिया गया है , और पुलिस को उनके जवाब का भी इंतजार है।
पुलिस ने बताया की यह क्यूआई समूह का हिस्सा विहान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला है। पुलिस आयुक्त सजनार ने इस कंपनी के पुराने 2 नाम भी बताये।
उनके अनुसार इस कंपनी को पहले गोल्ड क्वेस्ट और क्वेस्ट नेट के नाम से जाना जाता था। उन्होंने बताया की QNET COMPANY सॉफ्टवेयर कर्मचारियों , बेरोजगार युवाओ और गृहणियों को अपना निशाना बना रही थी।
QNET कंपनी बड़े बड़े सेमिनार्स के माध्यम से लोगो को लाखो रूपए कमाने के लिए मोटीवेट करती थी। और इसी के माध्यम से QNET कंपनी ने बहुत बड़ा SCAM कर दिया।
- ALSO READ: EBIZ SCAM LATEST UPDATE
- ALSO READ: OK LIFE CARE BUSINESS PLAN IN HINDI
QNET को बंद करने की कारवाई सुरु कर दी गयी है :
दोस्तों मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स ( MCA ) ने बताया है की उन्होंने QNET कंपनी को बंद करने की तैयारी कर दी है।
साथ ही पुलिस आयुक्त वी सी सजनार ने लोगो से गुजारिश भी की है की कोई भी व्यक्ति इस कंपनी से अभी न जुड़े और न ही किसी प्रकार का फण्ड इस सिस्टम में जमा करवाए। नहीं तो आपका पैसा भी इस कंपनी में फंस सकता है।
पुलिस आयुक्त ने बताया की रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज़ ( ROC ) बेंगलूरु ने NCLT बेंगलुरु में भी याचिका दायर कर दी गयी है। ROC बेंगलुरु ने बताया की विहान कंपनी ने कंपनी अधिनियम 2013 के नियमो का उलंघन किया है।
विहान कंपनी में जुड़े हुए 12 लोगो के खिलाफ निर्देशक और प्रमोटर्स के रूप में उन सभी के खिलाफ गिरफ़्तारी के वारंट जारी कर दिए गए है।
ECOMMERCE के नाम पर किया बहुत बड़ा घोटाला :
पुलिस आयुक्त सजनार ने बताया की फाइनेंसियल फ्रॉड्स विक्टिम एसोसिएशन ने अभी दावा किया था की डायरेक्ट सेल्लिंग, चैन मार्केटिंग और ईकॉमर्स की आड़ में इस कंपनी ने लोगो के साथ बहुत बड़ा फ्रॉड किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है की इस कंपनी ने विदेशो में लगभग 20000 करोड़ रूपए भारत से बाहर भेजे है।
इस दावे के खिलाफ QNET COMPANY ने भी चुप्पी नहीं सादी। कंपनी ने आरोपों को मानने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बताया की पुलिस ने बिना किसी प्रूफ के उनके खिलाफ रिपोर्ट बनाई है। QNET कंपनी ने बताया की उन्होंने इस आरोप के खिलाफ कोर्ट में चैलेंज पेश किया है।
QNET कंपनी क्या है :
दोस्तों चलिए अब एक बार जान लेते है की QNET कंपनी क्या है , इसका बिज़नेस प्लान क्या है, क्या इसकी प्रोडक्ट रेंज है और किस तरह से इसने अभी भारत में स्कैम किया है। सबसे पहले हम आपको बता देना चाहते है की QNET एशिया की प्रमुख ईकॉमर्स कंपनी है, जो भारत में फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से अपना कार्य करती है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
QNET कंपनी प्रोफाइल :
दोस्तों QNET कंपनी कोई आज की कंपनी नहीं है। यह कंपनी 1998 से होन्ग कोंग से शुरू हुई थी। इस कंपनी ने जब शुरुआत की थी तो लोगो को लाइफ चेंज करने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए की थी।
QNET कंपनी क्यूआई ग्रुप का हिस्सा है। जोकि फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से काफी देशो में अपना कार्य कर रही है। यह कंपनी डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से अपने ईकॉमर्स को चलाना चाहती थी।
- ALSO READ: BLUEPAYMAX BUSINESS PLAN
- ALSO READ: PROVEDA BUSINESS PLAN
QNET PRODUCTS RANGE:
QNET COMPANY के पास भी प्रोडक्ट्स की रेंज अच्छी है। यह कंपनी निम्न प्रोडक्टस कैटेगरियों पर काम करती है।
- HEALTH AND WELLNESS
- HOME AND LIVING
- PERSONAL CARE AND BEAUTY CARE
- WATCHES AND JEWELLERY
- EDUCATION
- HOLIDAY AND TOUR PACKAGES
- TECHNOLOGY BASED PRODUCTS
इस तरह से कंपनी लगभग 6 रेंज में अपने प्रोडक्ट्स अवेलेबल करवा रही है।
कौन - कौन इस कंपनी में जुड़ सकता था :
QNET कंपनी के अंदर हर वह व्यक्ति जुड़ता था जो की अपने घर में हेल्थ के , होम केयर के , पर्सनल केयर के प्रोडक्ट्स प्रयोग में लेते हो साथ ही जिनके पैसे कमाने के , नाम कमाने के , MLM में कुछ करने के बड़े ड्रीम्स होते है।
यहाँ पर जुड़ना लोगो की गलती नहीं है, ये तो इस कंपनी का करा धराया है। जिसकी वजह से इस कंपनी की गुडविल पर फर्क पड रहा है ।
किस तरह से यह कंपनी लोगो को जोड़ती है :
यह कंपनी सबसे पहले लोगो को कहती है की आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट WWW.QNET.NET पर जाये और वहा पर एनरोलमेंट पर क्लिक करके अपना फोरम सबमिट कीजिये।
इसके बाद आपको बताया जाता है की क्वालीफाई करने के लिए आपको अपने सेल्फ कोन्सुम्प्शन के लिए 500 बिज़नेस वॉल्यूम का सामान खरीदना है।
अपने बिज़नेस को एक्टिवेट करने के लिए कंपनी आपको यह बताती है की आपको अपनी दोनों साइड 500 BV करना होगा। ऐसा होने के बाद आपको इनकम मिलेगी।
आप अपनी दोनों साइड्स में 500 BV रिटेल से भी कर सकते हो , या फिर अपने डायरेक्ट कस्टमर्स की खरीदारी से भी कर सकते हो। या फिर आपको एक क्वॉलिफिंग डायरेक्ट रेफरल अपने निचे लाना होगा।
इस प्रकार से आप इस कंपनी के एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते है।
QNET COMPENSATION PLAN :
QNET कंपनी का बिज़नेस प्लान बड़ा ही यूनिक है। यह कंपनी निम्न तरीको से लोगो को पैसा बाटती है।
यह कंपनी आपको 4 R को फॉलो करने के लिए कहती है जो की इस प्रकार से है।
- R - REFER
- R - REPEAT
- R - RISE
- R - RETAIN
COMPANY कहती है की आप लोगो को लगातार रेफेर करते है तो आपको रिटेल प्रॉफिट मिलता है, जिसके जल्द ही प्रॉफिट मिल जाता है, क्योकि डिस्ट्रीब्यूटर DP पर सामान खरीदकर उसे MRP पर कस्टमर्स को बेचता है।
REPEAT सेक्शन में कंपनी आपको कहती है की यदि आप लोगो से दोबारा उसके प्रोडक्ट्स का कोन्सुम्प्शन करवाते है तो आपको स्टेप कमीशन और रिपीट स्टेप कमिशन मिलता है।
RISE सेक्शन में कंपनी आपको कहती है की यदि आप धीरे धीरे अपने बिज़नेस ग्रो कर रहे है और अपने लेवल को राइज कर रहे है तो आपको मंथली रैंक एडवांसमेंट और मेंटेनेंस बोनस मिलेगा।
RETAIN सेक्शन में कंपनी आपको बिज़नेस मेन्टेन रखने के लिए रैंक मैंटेनस बोनस और सालाना इंसेंटिव देती है।
इस तरह से ये कंपनी अपना प्रॉफिट लोगो को बाटती है।
QNET FRAUD CASE | LATEST QNET SCAMS
आप सभी सोच रहे होंगे की इतनी बड़ी कंपनी होकर, इस कंपनी के ऊपर ऐसे आरोप कैसे लग रहे है।
QNET कंपनी के फ्रॉड के बारे में पता चला तो यह मिला की इस कंपनी का फ्रॉड 1000 करोड़ की घोटाले को क्रॉस कर चूका है। इस कंपनी से लगभग 5 लाख लोग एफ्फेक्टेड हुए है।
इस कंपनी के ऊपर करवाई की शुरुआत मुंबई शहर के निवासी गुरप्रीत सिंह ने इस कंपनी में 30000 रूपए का नुकसान खाने पर की। और जब इसके ऊपर करवाई की गयी और कंपनी के ऊपर जाँच की गयी तो यह निकला की इस कंपनी ने तो 1000 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का स्कैम किया है। QNET कंपनी के द्वारा 5 लाख लोग पीड़ित बताये जा रहे है।
पुलिस ने बताया की यह कंपनी बायो डिस्क , घड़िया , हर्बल प्रोडक्ट्स पर काम करती है और साथ में हॉलिडे पैकेजेस भी बेचती है। कंपनी हमेशा यह दवा करती थी की उनका बायो - डेस्क कैंसर की बीमारी को जड़ से ख़त्म कर देता है। QNET कंपनी के ऊपर आरोप है की यह कंपनी ३०००० से 7 लाख तक लोगो को पैसा इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के माध्यम से ले रही है।
यह भी बताया जा रहा है की कुछ पैसा तो मलेशिया और कुछ पैसा सिंगापुर भेजा गया है। जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने कहा है की यह QNET FRAUD दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसलिए इसके लिए एक अलग से एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम बना दी गयी है। स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने इसके अकॉउंट को भी सीज कर दिया है जिसमे 135 करोड़ रूपए थे , और प्रॉपर्टी को भी नीलाम करने के आदेश दे दिए थे।
इस तरह से QNET कंपनी फ्राउडिंग लिस्ट में आ गयी।
सन्देश:
आपके लिए इससे यह चीज सीखनी चाहिए की कंपनी चाहे कितनी भी बड़ी हुई और पैसे का रोटेशन सुरु कर दिया तो वो एक दिन जरूर धरासाई जरूर होती है।
तो आपको एक ऐसी कंपनी में काम करना चाहिए जहा पर आपको बिज़नेस के ऊपर पैसा मिले। जहा पर फ्री का पैसा मिलता है वहा पर आपको काम नहीं करना चाहिए।
दोस्तों इस पोस्ट में बस इतना ही MLM और लेटेस्ट अपडेट से जुडी हुई जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो कर लीजिये और निचे बेल आइकॉन को भी दबा लीजिये ताकि आपको लेटेस्ट पोस्ट का नोटिफिकेशन मिल सके।
लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिये। सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करे।
तो आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताइये और अगर अच्छी लगी है और लोगो को इस चीज से सावधान करने के लिए अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिये।
धन्यवाद।
अगर आपके पास भी कोई कंटेंट है , और उसे आप हमारी वेबसाइट के ऊपर पब्लिश करना चाहते है तो आप POST MY CONTENT पर क्लिक करे।
TAGS: QNET FRAUD CASE , QNET NEWS, QNET INDIA, QNET SCAMS, QNET LATEST NEWS, QNET AND MCFC, QNET WIKI, QNET, QNET FRAUD CASE OVER 1000 CR., QNET CASES, QNET CASES 2019, QNET CASES IN HYDERABAD, QNET CASE UPDATE, QNET FRAUD CASE, QNET FRAUD CASE IN INDIA, QNET FRAUD NEWS, QNET FRAUD PUNE, QNET SCAM 2018, qnet products, qnet supreme court, qiportal, qnet company, qnet and forbes,qnet narendra modi,
qnet business plan
REFERENCE: TIMES OF INDIA
0 Comments