EBIZ COMPANY LATEST NEWS:
दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज की इस खास पोस्ट में। आज हम बात करेंगे हाल फ़िलहाल हुए MLM FRAUDS के विषय में। दोस्तों मंगलवार को नोएडा से संचालित EBIZ कंपनी के मालिक और उसके बेटे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बताया जा रहा है की EBIZ कंपनी के मालिक ने MLM के नाम पर लोगो के साथ धोखादड़ी की है।उन्होंने MLM के नाम पर मनी रोटेशन स्कीम को चलाया और चैन मार्केटिंग के माध्यम से उसने हरियाणा समेत 10 राज्यों से 5 हजार करोड़ की ठगी की है।
मंगलवार को तेलंगाना की साइबराबाद सिटी पुलिस ने EBIZ डॉट कंपनी के MD पवन मल्हन और डायरेक्टर बेटे हितिक मल्हन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। साइबराबाद पुलिस ने सोमवार को कंपनी के सभी खातों जिनमे 389 करोड़ रूपए जमा है , इनको फ्रीज कर दिया गया है।
जब कंपनी की जाँच की गयी तो यह निकलकर आया की कंपनी ने हरियाणा ही नहीं बल्कि अन्य 10 राज्यों में भी स्कैम चलाया था। सनातनगर से 19 वर्षीय मोहम्मद शरूक़ ने इस कंपनी पर शिकायत की , जिसके प्रति करवाई की गयी।
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) ने बताया कि शारूक की शिकायत के अलावा, eBiz.com के खिलाफ तीन अन्य मामले साइबरबाद के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज किए गए।
इस कंपनी की शुरुआत 2001 से नॉएडा से हुई थी। दिल्ली के रजिस्ट्रार कार्यालय में कंपनी का रजिस्ट्रेशन है। यह भी बताया जा रहा है की कंपनी की ED भी जाँच कर रही है।
यह कंपनी मनी सर्कुलेशन स्किम का प्रयोग करते हुए डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से युवाओ, विद्यार्थियों, बेरोजगारों , सेवानिर्वित कर्मचारियों को इस कंपनी में आने के लिए ललचाती थी।
स्कैम करने का तरीका -
जाँच में यह पता चला की यह कंपनी 16821 रूपए लेकर कंपनी का सदस्य बनती थी। जो व्यक्ति इस कंपनी में आता है उसको लेफ्ट और राइट दोनों साइड 3 - 3 लोगो को और चैन में लाना होता था , जिसको करने पर 2700 रूपए मिलते थे।
इसी तरह से अगर 50 सदस्यो को इस सिस्टम में कोई भी व्यक्ति जोड़ देता था तो उसे लगभग 25 हजार रूपए का कमीशन मिलता था। ऐसे चैन बढ़ाने पर लोगो को लाखो रूपए कमाने का लालच देती थी।
करोड़पति बनने का दिखाते थे सपने -
कंपनी लोगो को मोटीवेट करने के लिए जगह जगह पर सेमिनार करती थी , जहा पर इनके सदस्य लोगो को मीटिंग्स में बुलाते थे और उन्हें करोड़ो कमाने के लिए मोटीवेट करते थे। इसी तरह से इस कम्पनी ने काफी लोगो को ठग लिया और 5000 करोड़ का बड़ा स्कैम कर दिया।
दोस्तों डायरेक्ट सेल्लिंग गलत नहीं है, इसलिए कभी भी किसी कंपनी में जुडो तो उसकी प्रोफाइल, बिज़नेस प्लान, एजुकेशन सिस्टम, लोगो का व्यव्हार,बिज़नेस एनवायरनमेंट, आदि को देखना चाहिए।
हमेशा ऐसी कंपनियों में नहीं जाना चाहिए जहा पर सिर्फ पैसा ही पैसा किया जाता है। हमेशा ऐसे प्लानो में नहीं जाना चाहिए जो ज्यादा पैसे देने का लालच देते हो। ऐसे बिज़नेस प्लान देखो, जो कंपनी टर्नओवर के हिसाब से देती है। जहा पर कंपनी को लोस्स नहीं होता हो।
दोस्तों इस पोस्ट में बस इतना ही। अगर आप इस साइट पर नए है तो हमे फॉलो कर लीजिये। और यदि आप हमारे साथ MLM से जुड़ा हुआ कोई कंटेंट पब्लिश करवाना चाहते है तो आप 8168826374 पर व्हाट्सप्प कर दीजिये। धन्यवाद्।
tags: ebiz.com ,owner pawan malhan arrested, ebiz.com shut down, ebiz fruad, ebiz experience, ebiz latest news,ebiz fraud,mlm frauds,EBIZ कंपनी के मालिक को गिरफ्तार,ebiz news,ebiz news hindi,ebiz arrested,ebiz latest news in hindi,ebiz news today,ebiz director arrested,ebiz frauds,ebiz scam latest news,ebiz business plan,ebiz md arrested,ebiz latest update,ebiz latest update in hindi,rmcl latest news,rmcl latest update,vicky saini rmcl,vicky saini videos,mlm vicky saini,vestige business plan in hindi,modicare business plan in hindi
is ebiz fraud ?, ebiz.com is fruad shceme, ebiz latest news, ebiz.com fraud news
tags: ebiz.com ,owner pawan malhan arrested, ebiz.com shut down, ebiz fruad, ebiz experience, ebiz latest news,ebiz fraud,mlm frauds,EBIZ कंपनी के मालिक को गिरफ्तार,ebiz news,ebiz news hindi,ebiz arrested,ebiz latest news in hindi,ebiz news today,ebiz director arrested,ebiz frauds,ebiz scam latest news,ebiz business plan,ebiz md arrested,ebiz latest update,ebiz latest update in hindi,rmcl latest news,rmcl latest update,vicky saini rmcl,vicky saini videos,mlm vicky saini,vestige business plan in hindi,modicare business plan in hindi
is ebiz fraud ?, ebiz.com is fruad shceme, ebiz latest news, ebiz.com fraud news


0 Comments