फिरोजशाह कोटला मैदान रहेगा अब अरुण जेटली के नाम से | FIROZ SHAH KOTLA STADIUM | ARUN JAITLEY STADIUM
दोस्तों नमस्कार, स्वागत है आप सभी का आज की इस न्यूज में। आज की बड़ी खबर यह रही की फिरोज शाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से जाना जायेगा।
DELHI AND DISTRICT CRICKET ASSOCIATION: DDCA
अपने पूर्व अध्यक्ष और पूर्व वित्तमंत्री के आदर में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन DDCA ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली का नाम रखने पर फैसला लिया है। DDCA ने ये भी बताया की ग्राउंड का नाम फिरोजशाह कोटला ही रहेगा लेकिन स्टेडियम का नाम अरुण जेटली हो जायेगा।
हाल ही में पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने अपनी अंतिम सांसे 24 अगस्त को ली थी। DDCA ने मंगलवार को यह फैशला लिया की फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से जाना जायेगा।
अरुण जेटली 1999 से 2013 तक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे। इस समय DDCA का अध्यक्ष MR रजत शर्मा है। रजत शर्मा ने बताया की जल्द ही 12 सितम्बर को एक समारोह होने वाला है , उसके दौरान ऑफिसियल घोषणा कर दी जाएगी।
- ALSO READ : PKL 2019 | Pro Kabaddi Live score - तेलुगु टाइटन्स ने दी जयपुर पिंक पैंथर्स को से मात |
- ALSO READ: OK LIFE CARE BUSINESS PLAN IN HINDI
DDCA ने बताया VIRAT KOHLI के नाम पर भी होगा एक स्टैंड का नाम :
DDCA ने पहले ही यह घोसणा कर दी थी की भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखा जायेगा।
DDCA ने जब अरुण जेटली के नाम पर इस स्टेडियम का नाम रखने की घोसणा की तो इसके अध्यक्ष रजत शर्मा ने बताया की जेटली को यह DDCA की तरफ से श्रृदांजली है।
रजत शर्मा ने बताया की इस स्टेडियम को दोबारा बनाने का कार्य तब प्रारम्भ हुआ जब अरुण जेटली DDCA के अध्यक्ष थे। इसलिए सभी सदस्यो की सहमति पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली के नाम पर रखा जायेगा।
अध्यक्ष मोहदय ने ये भी कहा की अगर अरुण जेटली नहीं होते तो भारत को विराट कोहली ,वीरेंदर सेहवाग , गौतम गंभीर , आशीष नेहरा , रिषभ पंत जैसे खिलाडी नहीं मिले होते। अरुण जेटली की वजह से ही ये खिलाडी भारत की टीम में शामिल हुए और देश का नाम रोशन किया।
12 सितम्बर को होंगे अमित शाह मुख्य अतिथि :
सूत्रों के हवाले से पता चला है की 12 सितम्बर को अमित शाह मुख्य अतिथि की भूमिका में रहेंगे। इस प्रोग्राम में विराट कोहली के नाम पर भी फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखा जायेगा।
इस वजह से विराट सबसे युवा और खेलते हुए पहले क्रिकेटर बन गए है जिसके नाम पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखा जायेगा।
12 सितम्बर को होने वाला प्रोग्राम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम काम्प्लेक्स में भरोत्तलन हॉल में होगा। इस कार्यक्रम में 2 केंद्रीय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। इस प्रोग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजुजू मुख्य अतिथि के रूप में दिखाई देंगे।
विराट कोहली बनेंगे तीसरे क्रिकेटर जिसके नाम पर कोटला स्टेडियम का एक स्टैंड होगा।
दोस्तों क्या आप विराट कोहली के फैन है , अगर है तो आप को यह जानकर ख़ुशी होगी की विराट कोहली ऐसे तीसरे क्रिकेटर बनने वाले है, जिसके नाम पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रहेगा।
इससे पहले बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम है। ये दोनों खिलाडी अब भारत की टीम में नहीं है क्योकि ये दोनों काफी समय पहले रिटायर हो चुके है।
रिटायर होने के काफी समय बाद इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम रखा गया है। जबकि विराट कोहली तो अभी युवा है और इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए है। उन्होंने इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
- ALSO READ: DEWSOFT BUSINESS PLAN IN HINDI
- CREATE YOUR OWN WEBSITE AT CHEAP RATE: CLICK HERE
वीरेंदर सेहवाग और अंजुम चोपड़ा के नाम पर इस स्टेडियम के दरवाजे है। DDCA का कहना है की 12 सितम्बर के कार्यक्रम में वह पूरी भारतीय टीम और कोच रवि शास्त्री को भी सम्मानित करेगी।
DDCA ने बताया की इस मोके पर वह उन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी जिन्होंने दिल्ली की सेवा की और 5 साल से रिटायर हो चुके है।
दोस्तों तो कैसी लगी ये पोस्ट आपको कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइये। अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। अगर आप इस साइट पर नए है , और आपने अभी तक हमे फॉलो नहीं किया है तो हमे फॉलो कर लीजिये और निचे बेल्ल आइकॉन को प्रेस करे। ताकि आपको अगली वीडियो का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द मिल सके।
अगर आपने हमे यूट्यूब पर फॉलो नहीं किया है तो यहाँ क्लिक करे।
TAGS: feroz shah kotla, feroz shah kotla stadium, delhi high court, feroz shah, delhi university, hindi bhojpuri songs khesari lal, firoz shah,
gold price today in delhi, who is feroz shah kotla, firoz shah kotla, ddca, who was feroz shah kotla, ddca president, bilawal bhutto, arun jaitley stadium,
feroz shah kotla fort, firoj shah, फिरोज शाह कोटला, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, feroz shah tughlaq, feroz shah tughlaq, india vs south africa series 2019,
feroz shah kotla stadium named after, kotla stadium, feroze shah, feroz shah kotla delhi, national cricket academy, delhi cricket stadium
0 Comments