दबंग दिल्ली ने यु मुम्बा को 40 - 24 से हराया। PKL LIVE SCORE | PRO KABADDI
दोस्तों नमस्कार , स्वागत है आप सभी का दबंग दिल्ली और यु मुम्बा के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले की लेटेस्ट अपडेट में। दोस्तों इस मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यु मुम्बा को 16 पॉइंटो के बड़े अंतर से हरा दिया है। पुरे मैच में दबंग दिल्ली ने यु मुम्बा को मैच में आने का मौका नहीं दिया , और यु मुम्बा पर अपना पूरा दबदबा बनाये रखा।मैच के सुरु होने से पहले यु मुम्बा के पास मौका था की वो दबंग दिल्ली को हराकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ सकती है। दूसरी और दबंग दिल्ली जो अपने घरेलु दोनों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर बनी हुई उसके पास भी मौका था की वह यु मुम्बा को हराकर पहली रैंक को मजबूत कर ले। इस मैच को जीतने के बाद उसके जयपुर पिंक पैंथर्स से 7 पॉइंट ज्यादा हो जायेंगे।
दबंग दिल्ली VS यु मुम्बा पहले हाफ में | PKL LIVE SCORE | PRO KABADDI :
हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्चुनजाएंट्स में हुए पहले मुकाबले के बाद दबंग दिल्ली और यु मुम्बा का मुकाबला सुरु हुआ। इस मुकाबले में दबंग दिल्ली के नविन कुमार के पास मौका था की वो प्रदीप नरवाल के लगातार 8 सुपर TEN मारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सके।
पहले हाफ की शुरुआत में यु मुम्बा ने बहुत ही अच्छी शुरुआत की थी। पहले हाफ के चंद मिनटों में ही यु मुम्बा ने दबंग दिल्ली के टॉप रेडर्स नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत दोनों को ही बेंच पर बैठा दिया था।
संदीप नरवाल शुरुआत में काफी घातक दिखाई दे रहे थे। उन्होंने शुरुआती क्षणों में ही 2 टैकल पॉइंट ले लिए थे। रैडिंग में अर्जुन देसवाल ने बोनस पॉइंट लेकर खाता खोला। एक समय यु मुम्बा 4 - 0 से आगे थी।
इसके बाद उलट फेर होने सुरु हो गए। दिल्ली के सबसे तगड़े और एक्सपीरियंस डिफेंडर रविंदर पहल ने अभिषेक को एंकल होल्ड करके बाहर का रास्ता दिखाया। जिससे की उनकी टीम को रिवाइवल मिलना सुरु हो गया।
इसके बाद संदीप नरवाल अपने तीसरे टैकल पॉइंट के चक्कर में चंद्रन रंजीत को एक पॉइंट गिफ्ट में दे बैठे। और इसकी मदद से दबंग दिल्ली ने स्कोर को 4 - 2 कर दिया , जिसमे यु मुम्बा के 4 और दबंग दिल्ली के 2 पॉइंट थे।
मैच में नवीन एक्सप्रेस फिर से चलती दिखाई दी। जोगिन्दर शर्मा के शानदार अर्जुन देशवाल के सफल टैकल के बाद नवीन कुमार जब रेड पर गए तो दूसरी टीम के माहौल को हिला के रख दिया। वो दो टच पॉइंट लेकर अपने इलाके में वापिस आ गए। उन्होंने फज़ल अत्राचल्ली और हरेन्दर कुमार को आउट कर दिया।
इस तरह से नवीन ने दबंग दिल्ली को इस मैच में 6 - 5 से लीड में ले आया। दबंग दिल्ली के रविंदर पहल ने रोहित बालियान के थाई को डबल होल्ड करके यु मुम्बा को आल आउट कर दिया और टीम का स्कोर 9 - 6 हो गया।
आज के इस मुकाबले में दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिन्दर शर्मा ने MS अतुल को सफल टैकल करके पूरा कर लिया। इसी टैकल के साथ उन्होंने टीम के स्कोर को भी 14 - 11 कर दिया और दिल्ली की लीड को 3 पॉइंट पर फिर से ले आये। इस तरह से प्रो कबड्डी के इस मैच के फर्स्ट हाफ की समाप्ति हुई।
दबंग दिल्ली VS यु मुम्बा दूसरे हाफ में | PKL LIVE SCORE | PRO KABADDI :
दूसरे हाफ की पहली रेड यु मुम्बा की थी और उनकी तरफ से रेड पर आये संदीप नरवाल और उन्होंने शिकार बनाया दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिन्दर नरवाल को। और इस तरह से उन्होंने दूसरे हाफ में यु मुम्बा को एक राहत बरी शुरुआत दी।
दबंग दिल्ली ने यु मुम्बा को दूसरे हाफ में एक बार फिर से आल आउट तब कर दिया जब अभिषेक सिंह रेड में रविंदर पहल के द्वारा टैकल कर लिए गए। और अब स्कोर 22 - 14 हो गया था।
जोगिन्दर नरवाल ने MS अतुल को फिर से टैकल कर लिया और टीम का स्कोर 24 - 14 कर दिया इस तरह से दबंग दिल्ली ने पुरे 10 पॉइंट्स की लीड ले थी। इस तरह से धीरे धीरे मुकाबला आगे बढ़ रहा था।
जब मैच में सिर्फ 8 मिनट बचे हुए थे तब विशाल मने ने अर्जुन देसवाल को टैकल करके दबंग दिल्ली की लीड को 11 पॉइंटो की कर दी। इस समय दोनो टीमों का स्कोर 29 - 18 था।
मैच के अंतिम क्षणों में यु मुम्बा के डिफेंड ने जरूर थोड़ा दमखम दिखाया , जब यु मुम्बा ने बैक टू बैक दो सुपर टैकल कर डाले। पहले संदीप नरवाल ने रेड पर आये दबंग दिल्ली के सबसे शानदार खिलाडी नवीन कुमार को सुपर टैकल किया।
उसके बाद फज़ल अत्राचली ने चंद्रन रंजीत को अपना शिकार बनाकर सुपर टैकल कर लिया। इस समय 6 मिनट मैच के ख़त्म होने में बचे हुए थे और अभी यु मुम्बा कुल 9 पॉइंटो से दबंग दिल्ली से पीछे चल रही थी।
मैच में जिस पल का सभी को इंतजार था, वो भी पल आ गया था। इस मैच में भी नवीन एक्सप्रेस का जलवा रहा। और उन्होंने एक और सुपर टेन करके प्रदीप नरवाल के लगातार 8 सुपर टेन करने की बराबरी कर चुके है।
जब उन्होंने इस रिकॉर्ड की बराबरी की तो उस समय का स्कोर दिल्ली 33 और यु मुम्बा 22 थी।
34 - 22 के स्कोर पर दबंग दिल्ली ने यु मुम्बा को फिर से आल आउट कर दिया। नवीन कुमार ने अपनी रेड में हरेन्दर कुमार को आउट करके यु मुम्बा को इस मैच में तीसरी बार ऑल आउट किया था। और इसके साथ ही टीम का स्कोर 37 - 22 हो गया।
मैच के अंतिम राइड यु मुम्बा की थी लेकिन उसको भी दबंग दिल्ली ने सफल नहीं होने दिया और यु मुम्बा की तरफ से रेड पर आये हुए अतुल भी टैकल हो गए। और स्कोर 40 - 24 हो गया। इस तरह से दबंग दिल्ली ने यु मुम्बा को 16 पॉइंटो के विशाल अंतर से मात दे दी।
दबंग दिल्ली की टॉप पोजीशन हुई और भी मजबूत :
दबंग दिल्ली की दबंग जीत के साथ ही दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी पॉइंट्स टेबल में भी टॉप रैंक की अपनी पोजीशन को और भी मजबूत कर लिया है। और आपने घर पर लगातार तीसरी जीत का स्वाद चखा।
तो दोस्तों कैसा लगा ये आपको जबरदस्त मैच , और कमेंट सेक्शन में जरूर बताइये की आपकी मनपसंद टीम कौन सी है , आप किस खिलाडी के सबसे अधिक फैन है। अगर आपको ये मैच अच्छा लगा हो तो लाइक करे, शेयर करे , और अगर आपने अब तक हमारी इस वेबसाइट को फॉलो नहीं किया है तो हमे ईमेल डालकर फॉलो कर लीजिये और निचे बेल्ल आइकॉन को प्रेस कर दीजिये ताकि आपको अगली पोस्ट का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द मिल जाये। इस पोस्ट में इतना ही मिलते है अगली पोस्ट के साथ।
अगर आपके पास भी कोई कंटेंट है और आप उसे पब्लिश करवाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक कर : POST MY CONTENT।
धन्यवाद्।
TAGS: PKL 2019, PKL LIVE SCORE, PKL 2018, PKL OFFICIAL WEBSITE, PKL TABLE, PKL POINTS TABLE, PKL TOP RAIDER 2019, pro kabaddi, pro kabaddi pro kabaddi pro kabaddi,
pro kabbadi league, pro kabaddi league, pro pro kabaddi, kabaddi pro league 2018, vivo pro kabbadi,
star pro kabaddi, pro kabaddi official, kabaddi premier league, pro kabaddi come, pro kabaddi updates,
pro kabaddi season,
star pro kabaddi, pro kabaddi official, kabaddi premier league, pro kabaddi come, pro kabaddi updates,
pro kabaddi season,
today pro kabaddi league,
new pro kabaddi, kabaddi pro 2018, about pro kabaddi, sports pro kabaddi,
vivo kabaddi pro, indian pro kabaddi, pro kabaddi league teams
new pro kabaddi, kabaddi pro 2018, about pro kabaddi, sports pro kabaddi,
vivo kabaddi pro, indian pro kabaddi, pro kabaddi league teams
,kabaddi pro kabaddi 2018, pro kabaddi teams, pro kabaddi league live,
vivo pro kabaddi match, today kabaddi match 2019
vivo pro kabaddi match, today kabaddi match 2019
today kabaddi match 2019, today vivo pro kabaddi match, star sports pro kabaddi,
pro kabaddi com live, vivo pro kabaddi live
pro kabaddi com live, vivo pro kabaddi live
, vivo pkl live score, pro kabaddi teams 2018,
REFERENCE PHOTO : PROKABADDI OFFICIAL WEBSITE
1 Comments
Good Blog with good Pictures, i really like it.We provides
ReplyDeleteTempo traveller in Bangalore
Tempo traveller in Gurgaon
Tempo traveller rental Bangalore
Hire tempo traveller Bangalore
Luxury tempo traveller in Bangalore
Tempo traveller for Kausani
Tempo traveller for Mukteshwar
Tempo traveller on rent in Bangalore
9 seater tempo traveller in Bangalore
12 seater tempo traveller in Bangalore
17 seater tempo traveller in Bangalore
Tempo traveller in Noida
20 seater tempo traveller in Bangalore
26 seater tempo traveller in Bangalore
for easy travel call us +91-8448336447
Our Location: 654, 21st Cross Rd, 2nd Block, Rajaji Nagar, Bengaluru, Karnataka 560010, Mariappanapalya, Rajajinagar, Bengaluru, Karnataka 560010
Tempo traveller for Joshimath
Tempo traveller for Bhimtal